ETV Bharat / state

टोंक: BOI शाखा दूनी में चोरी का प्रयास, अज्ञात चोरों ने शटर काटकर बैंक में किया प्रवेश - Bank of Baroda branch Dooni of Deoli

देवली के बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा दूनी में चोरों ने चोरी का प्रयास किया. चोरों ने शटर तोड़कर बैंक में प्रवेश किया और सीसीटीवी और सायरन से छेड़छाड़ की. हालांकि, चोर वारदात में कामयाब नहीं हो सके.

theft attempt in BOI Duni, देवली न्यूज
BOI शाखा दूनी में चोरी का प्रयास
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 3:01 PM IST

देवली (टोंक). दूनी कस्बे के बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरों ने शटर काटकर चोरी का प्रयास किया. चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी और सायरन से भी छेड़छाड़ की है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात चोरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य द्वार का शटर काटकर चोरी का प्रयास किया. उसके बाद चोरों ने भीतर प्रवेश कर वहां सीसीटीवी और सायरन से भी छेड़छाड़ की. इस दौरान चोरों ने स्ट्रांग रूम को भी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नहीं हुए. वहीं लोगों को वारदात का पता सुबह लगा, जब वे बैंक के सामने से गुजरे. जिसके बाद में सूचना पर थाना प्रभारी नाहरसिंह मीणा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. सुबह 10 बजे टोंक से एफएसएल की टीम ने पहुंच कर फिंगरप्रिंट और फुटप्रिंट उठाएं. डीएसपी दीपक मीणा ने बताया कि वारदात के दौरान चोर कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा पाए हैं.

theft attempt in BOI Duni, देवली न्यूज
सीसीटीवी से भी छेड़छाड़

यह भी पढ़ें. भरतपुर: चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान पर बोला धावा, 7 लाख का माल लेकर फरार

बताया जा रहा है कि 1 बक्से में 10-10 के सिक्के रखे हुए थे. जिनकी बैंक कर्मचारियों गिनती कर जांच में जुटे हैं. इसके अलावा अभी तक कोई और नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस बैंक में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच में जुट गई है.

theft attempt in BOI Duni, देवली न्यूज
चोरों ने काटा शटर

देवली (टोंक). दूनी कस्बे के बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरों ने शटर काटकर चोरी का प्रयास किया. चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी और सायरन से भी छेड़छाड़ की है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात चोरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य द्वार का शटर काटकर चोरी का प्रयास किया. उसके बाद चोरों ने भीतर प्रवेश कर वहां सीसीटीवी और सायरन से भी छेड़छाड़ की. इस दौरान चोरों ने स्ट्रांग रूम को भी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नहीं हुए. वहीं लोगों को वारदात का पता सुबह लगा, जब वे बैंक के सामने से गुजरे. जिसके बाद में सूचना पर थाना प्रभारी नाहरसिंह मीणा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. सुबह 10 बजे टोंक से एफएसएल की टीम ने पहुंच कर फिंगरप्रिंट और फुटप्रिंट उठाएं. डीएसपी दीपक मीणा ने बताया कि वारदात के दौरान चोर कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा पाए हैं.

theft attempt in BOI Duni, देवली न्यूज
सीसीटीवी से भी छेड़छाड़

यह भी पढ़ें. भरतपुर: चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान पर बोला धावा, 7 लाख का माल लेकर फरार

बताया जा रहा है कि 1 बक्से में 10-10 के सिक्के रखे हुए थे. जिनकी बैंक कर्मचारियों गिनती कर जांच में जुटे हैं. इसके अलावा अभी तक कोई और नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस बैंक में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच में जुट गई है.

theft attempt in BOI Duni, देवली न्यूज
चोरों ने काटा शटर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.