देवली (टोंक). दूनी कस्बे के बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरों ने शटर काटकर चोरी का प्रयास किया. चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी और सायरन से भी छेड़छाड़ की है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात चोरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य द्वार का शटर काटकर चोरी का प्रयास किया. उसके बाद चोरों ने भीतर प्रवेश कर वहां सीसीटीवी और सायरन से भी छेड़छाड़ की. इस दौरान चोरों ने स्ट्रांग रूम को भी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नहीं हुए. वहीं लोगों को वारदात का पता सुबह लगा, जब वे बैंक के सामने से गुजरे. जिसके बाद में सूचना पर थाना प्रभारी नाहरसिंह मीणा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. सुबह 10 बजे टोंक से एफएसएल की टीम ने पहुंच कर फिंगरप्रिंट और फुटप्रिंट उठाएं. डीएसपी दीपक मीणा ने बताया कि वारदात के दौरान चोर कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा पाए हैं.
यह भी पढ़ें. भरतपुर: चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान पर बोला धावा, 7 लाख का माल लेकर फरार
बताया जा रहा है कि 1 बक्से में 10-10 के सिक्के रखे हुए थे. जिनकी बैंक कर्मचारियों गिनती कर जांच में जुटे हैं. इसके अलावा अभी तक कोई और नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस बैंक में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच में जुट गई है.