टोंक. लोकसभा की टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा चुनाव सीट पर बीजेपी और कांग्रेस पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है और दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर जुबानी हमले बोलना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस ने जहां अपना उम्मीदवार नमो नारायण मीणा को बनाया है वहीं भाजपा ने सुखबीर सिंह जौनापुरिया पर फिर से दाव खेला है. कांग्रेस की सूची में अपने नाम की घोषणा के बाद प्रत्याशी नमो नारायण मीणा क्षेत्र में दौरान करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया पर जुबानी हमाला बोला.
मीणा ने कहा कि सुखबीर सिंह जौनपुरिया तो बाहरी उम्मीदवार हैं वह क्या टोंक का विकास करवाएंगे. उन्होंने पिछले 5 साल में टोंक में विकास नहीं करवाया है, वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने भी नमो नारायण मीणा पर हमला बोला है. 10 साल सांसद व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, उन्होंने क्यों नहीं करवाया था टोंक का विकास, उससे ज्यादा तो मैंने अपने कार्यकाल में करवाया है.
दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी नमो नारायण मीणा ने शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के लिये कहा था कि उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में टोंक के लिए कुछ भी विकास नहीं करवाया हैं, वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया का इसके जवाब में कहना है कि मैंने अपना पूरा 5 साल का कार्यकाल जनता के बीच दिया है और विकास के कार्य भी दोनों ही विधानसभा टोंक और सवाई माधोपुर में करवाया है.