टोंक. जिले में कोविड महामारी (Global epidemic corona) की गम्भीरता एवं ऑक्सीजन की कमी से किसी नवजात शिशु की मृत्यु ना हो इस को ध्यान में रखते हुए सेव द चिल्ड्रन स्वयं सेवी संस्था ने टोंक जिले के मातृ एवं शिशु अस्पताल के शिशु चिकित्सा गहन इकाई को 5 लीटर क्षमता के तीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध करवाए. इससे बच्चों को तुरंत राहत पहुंचाई जा सकेगी.
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद परवेरिया ने बताया कि यह यंत्र सीधे हवा से ऑक्सीजन बनाने की क्षमता रखते हैं. ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर एक मेडिकल डिवाइस है जो आसपास की हवा से ऑक्सीजन इकट्ठा करता है. पर्यावरण की हवा में 78 फीसदी नाइट्रोजन, 21 फीसदी आक्सीजन और 1 फीसदी अन्य गैस होती है. ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर हवा को अपने अंदर लेता है, उसे फिल्टर करता है और नाइट्रोजन को वापस हवा में छोड़ देता है और बाकी बची ऑक्सीजन को मरीज को उपलब्ध करवाता है.
पढ़ें- टोंक: बनास नदी में डूबकर 17 साल के बालक की मौत
मातृ एवं शिशु अस्पताल में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर नगर परिषद के कमिश्नर धर्मपाल जाट की उपस्थिति में वितरित करवाए गए. उन्होंने बताया कि महामारी के दौरान शिशु चिकित्सा गहन इकाई में यह उपकरण बच्चों के लिए कारगर सिद्ध होंगे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि पूर्व में भी संस्था द्वारा निमोनिया प्रबंधन परियोजना के तहत मातृ एवं शिशु अस्पताल के शिशु इकाई के लिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं.