टोंक. सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र वाले टोंक जिले में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. यहां सिर्फ एक जगह आरटीपीसीआर टेस्ट होने से लोगों की भीड़ दिखाई देती है. ऐसे में यहां कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं हो पा रहा है. यहां कई बार लोगों को घंटों के इंतजार के बाद निराश लौट जाता है.
पढ़ें: CM गहलोत ने जयपुर में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी पर जताई चिंता, कहा- बनाएं नई रणनीति
यहां आरटीपीसीआर जांच केन्द्र दरबार स्कूल में अव्यवस्थाओं का आलम ये है कि यहां प्रतिदिन सिर्फ 300 जांच की जाती है, लेकिन लोग 500 सौ से ज्यादा यहां पहुंचते हैं. सुबह 9 बजे से 11 बजे जांच का समय है, लेकिन लोग 7 बजे से ही आना शुरू हो जाते हैं. लोगों की शिकायत है कि जांच केंद्र में कम जांच होने के कारण लोगों को घंटों खड़ा खड़े रहने के बाद वापस जाना पड़ता है. चिकित्सा विभाग की तरफ से सिर्फ सैंपल लेने के अलावा किसी तरह की व्यवस्था केंद्र पर नहीं है.
बता दें कि जिले भर में कोरोना गाइडलाइंस की पालन के लिए पुलिस और प्रशासन काम कर रहा है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में हालात ज्यादा खराब है. टोंक जिला मुख्यालय पर लगातार जांच की जा रही है, लेकिन जांच केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही है.