ETV Bharat / state

टोंक: नकली बीड़ी बनाने के कारखाने पर छापा, 5 गिरफ्तार

टोंक के छावनी क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार शाम नकली बीड़ी बनाने के कारखाने पर छापा मामकर करीब 6 लाख रुपये की बीडी जब्त की है. साथ ही 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Tonk News, Police raid, नकली बीड़ी, आरोपी गिरफ्तार
टोंक में नकली बीड़ी बरामद
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 1:04 PM IST

टोंक. जिले में नकली बीड़ी के कारोबार पर छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार शाम छावनी क्षेत्र से करीब 6 लाख रुपये की बीडी जब्त की है. साथ ही 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मौके से कई बड़ी कंपनियों के नाम से नकली बीड़ी के बंडलों के कार्टून मिले हैं. एसओजी-एटीएस की सूचना के बाद हुई इस कार्रवाई के के चलते सनसनी फैल गई है.

पढ़ें: महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने एडिशनल SP पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, केस दर्ज

बता दें कि पुलिस को लंबे वक्त से नकली बीड़ी बनाकर देश-प्रदेश में सप्लाई करने की शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद एसओजी-एटीएस और मुखबीर ने जब अवैध कारखाने के संचालन की सूचना दी तो एसपी ओमप्रकाश के निर्देश पर सदर और पुरानी टोंक थानाधिकारियों ने अपनी टीम के साथ छापा मारा. पुलिस को पुराने टोंक थानांतर्गत छावनी करोलियान मोहल्ला में अवैध बीडी का कारखाना संचालन होने की जानकारी मिली थी.

टोंक में नकली बीड़ी बरामद

पुलिस को मौके से नकली बीड़ी से भरे 35 कार्टन, बीड़ियों से भरे 11 ट्रे, भट्टी और कई नामी ब्रांड्स के नकली लेबल्स और स्टीकर मिले हैं. इस मामले में 5 भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बटवालान मोहल्ला निवासी हबीब, निज़ाम, अन्नू, नफीस और रईस को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: जयपुर: धमकी देकर 10 हजार रुपए की मांग करने वाली ब्लैकमेलर त्रिशा खान गिरफ्तार

आरोपी छावनी कारोलियान मोहल्ले में एक मकान के फर्स्ट फ्लोर को किराए पर ले रखे थे. मकान के इसी हिस्से में देश के अलग-अलग राज्यों की कई बड़ी मशहूर बीड़ी ब्रांड्स की नकली बीड़ियां तैयार की जा रही थी. पुलिस के मुताबिक अवैध रुप से संचालित बीड़ी के कारखाने को सीज कर पांचों नामज़द आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही जांच की जा रही है.

टोंक. जिले में नकली बीड़ी के कारोबार पर छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार शाम छावनी क्षेत्र से करीब 6 लाख रुपये की बीडी जब्त की है. साथ ही 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मौके से कई बड़ी कंपनियों के नाम से नकली बीड़ी के बंडलों के कार्टून मिले हैं. एसओजी-एटीएस की सूचना के बाद हुई इस कार्रवाई के के चलते सनसनी फैल गई है.

पढ़ें: महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने एडिशनल SP पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, केस दर्ज

बता दें कि पुलिस को लंबे वक्त से नकली बीड़ी बनाकर देश-प्रदेश में सप्लाई करने की शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद एसओजी-एटीएस और मुखबीर ने जब अवैध कारखाने के संचालन की सूचना दी तो एसपी ओमप्रकाश के निर्देश पर सदर और पुरानी टोंक थानाधिकारियों ने अपनी टीम के साथ छापा मारा. पुलिस को पुराने टोंक थानांतर्गत छावनी करोलियान मोहल्ला में अवैध बीडी का कारखाना संचालन होने की जानकारी मिली थी.

टोंक में नकली बीड़ी बरामद

पुलिस को मौके से नकली बीड़ी से भरे 35 कार्टन, बीड़ियों से भरे 11 ट्रे, भट्टी और कई नामी ब्रांड्स के नकली लेबल्स और स्टीकर मिले हैं. इस मामले में 5 भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बटवालान मोहल्ला निवासी हबीब, निज़ाम, अन्नू, नफीस और रईस को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: जयपुर: धमकी देकर 10 हजार रुपए की मांग करने वाली ब्लैकमेलर त्रिशा खान गिरफ्तार

आरोपी छावनी कारोलियान मोहल्ले में एक मकान के फर्स्ट फ्लोर को किराए पर ले रखे थे. मकान के इसी हिस्से में देश के अलग-अलग राज्यों की कई बड़ी मशहूर बीड़ी ब्रांड्स की नकली बीड़ियां तैयार की जा रही थी. पुलिस के मुताबिक अवैध रुप से संचालित बीड़ी के कारखाने को सीज कर पांचों नामज़द आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.