देवली (टोंक). जिले में पंचायत आम चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसके अंतर्गत नाकेबंदी कर राजस्थान से गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की खेप हनुमान नगर थाना पुलिस की ओर से बरामद की गई है.
इसके साथ ही हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 564 कार्टन भी बरामद किए गए हैं. साथ ही मामले में बाड़मेर निवासी ट्रक चालक चूनाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस की ओर से बरामद की गई शराब का मूल्य करीब तकरीबन 40 लाख रुपए आंका गया है.
थानाधिकारी आरपीएस सुशील मान ने बताया कि मानव तस्करी व अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ की जा रही नाकेबंदी के दौरान देर रात को नेशनल हाईवे 52 के बालाजी तिराहे पर जयपुर की तरफ से आते हुए एक ट्रक को जब रोकने की कोशिश की गई तो ट्रक चालक ने ट्रक को भगाने की कोशिश की.
पढ़ें: पालीः जैतारण पुलिस के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड अपराधी प्रदीप राव, गुजरात से दबोचा
जिसपर पुलिस को शक हुआ और थानाधिकारी आरपीएस सुशील मान के निर्देशों की पालना में नाकाबंदी कर रहे जाप्ते ने पीछा कर ट्रक को रोककर तलाशी ली. जिसमें तलाशी के दौरान ट्रक में अवैध शराब भरी हुई पाई गई है.
इसके बाद पुलिस की ओर से ट्रक को थाने ले जाया गया है, जहां पर अवैध शराब को उतरवाकर माल खाने में रखवाया गया है. वहीं, गिरफ्तार चालक चूनाराम जाट ने बताया कि अवैध शराब हरियाणा से गुजरात लेकर जा रहे थे. साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.