टोंक. भीलवाड़ा से सटे टोंक जिले में अबतक कोरोना को लेकर राहत के हालात है. अब तक भेजे गए 10 टेस्ट में से आई सभी 8 रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 2 रिपोर्ट अबतक नहीं आया है. वहीं विदेश से टोंक लौटे 84 लोग भी सामान्य है. चिकित्सा, पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट पर है. खाने पीने के सभी इंतजाम करने के साथ ही जिले में संचालित हॉस्टलों को आइसोलेशन वार्डो में तब्दील करने की तैयारियां भी अब अंतिम चरण में है.
कोरोनो के संकट में टोंक में मदद के हाथ बढ़ने शुरू हो चुके है. हरे कृष्णा विलेज ने 500 पैकेट प्रतिदिन जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाने के लिए पत्र दिया है. वहीं जैन ग्रुप ने मास्क और नकद मदद दी है, साथ ही सामाजिक संगठन मदद में आगे आये है. जिले में लॉकडाउन के तीसरे दिन तक कोई भी पॉजिटीव केस का नहीं आना राहत भरी खबर है.
ये पढ़ेंः कोरोना का कहर: राजस्थान विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, भाजपा विधायकों ने की थी मांग
वहीं जिले में विदेशों और अन्य प्रदेशों से आने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिन्हें अब रजिस्टर्ड करके उनकी जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री के आदेशों की पालना में बाजारों में आज आवश्यक सेवाओं से सम्बंधित वस्तुओं की बिक्री के लिए सुबह 7 बजे से लेकर 2 बजे तक दुकानें खुली रही. वहीं बेवजह वजह घूमने वालों पर पुलिस ने अपनी सख्ती दिखाई. वहीं जिला कलेक्टर ने कहा कि हम कोरोना से लड़ने के इस जंग में पूरी तरह से तैयार है, बस जनता से अपील है कि वह अपने घरों में रहकर सहयोग प्रदान करे.