ETV Bharat / state

इसी माह होगी मदरसा बोर्ड शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती: मदरसा बोर्ड चेयरमैन - राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार

प्रदेश में इसी माह मदरसा बोर्ड शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती निकाली जाएगी. यह दावा राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार ने टोंक में किया.

Madarsa Board Chairman
मदरसा बोर्ड चेयरमैन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2023, 7:53 PM IST

टोंक. राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार का कहना है कि इसी माह मदरसा बोर्ड शिक्षा अनुदेशकों की नई भर्ती जारी करेगा. उन्होंने यह जानकारी टोंक में मदरसों के आधुनिकीकरण के अवलोकन और स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन करने के बाद मीडिया को दी.

एमडी चोपदार ने शहर के 3 अलग-अलग मदरसों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट क्लास रूम का फीता काट कर उद्घाटन किया. इस दौरान शिक्षा अनुदेशक संघ के टोंक जिला अध्यक्ष नदीम अख्तर के नेतृत्व में एमडी चोपदार का स्वागत किया गया. इस दौरान एमडी चोपदार ने अंतरराष्ट्रीय शायर जिया टोंकी, समाज सेवी खुर्शीद अनवर और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नितेश जैन से मुलाकात की और जिले में अल्पसंख्यक कल्याण की सरकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया.

पढ़ें: मदरसा बोर्ड के सदस्यों की हो गई नियुक्तियां, चेयरमैन पद अब भी खाली, बच्चों की तालीम पर पड़ रहा असर

वहीं कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू हुए चोपदार ने दावा किया है कि इसी माह में मदरसा बोर्ड शिक्षा अनुदेशकों की नई भर्ती जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कार्यरत शिक्षा अनुदेशकों के नियुक्ति पत्र भी बनकर तैयार हैं. जल्दी ही नियुक्ति पत्र शिक्षा अनुदेशकों को सौंपे जाएंगे. साथ ही उनका यह भी दावा है कि वर्तमान में मदरसों में कार्यरत सभी शिक्षा अनुदेशकों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिलेगी.

पढ़ें: Madrasa Parateachers Protest Jaipur: मदरसा पैराटीचर्स की पुलिस से धक्का-मुक्की, हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने दिल्ली कूच करने से रोका

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार प्राथमिक स्तर के मदरसों को 8वीं कक्षा तक और उच्च प्राथमिक स्तर के मदरसों को 10वीं कक्षा तक करने को प्रयासरत है. ताकि ड्रॉपआउट को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने 476 मदरसों में मुख्यमंत्री आधुनिकीकरण योजना में 58 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. चौपदार ने गहलोत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक को लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा की सरकार योजनाओं के सहारे फिर से सत्ता में आएगी.

टोंक. राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार का कहना है कि इसी माह मदरसा बोर्ड शिक्षा अनुदेशकों की नई भर्ती जारी करेगा. उन्होंने यह जानकारी टोंक में मदरसों के आधुनिकीकरण के अवलोकन और स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन करने के बाद मीडिया को दी.

एमडी चोपदार ने शहर के 3 अलग-अलग मदरसों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट क्लास रूम का फीता काट कर उद्घाटन किया. इस दौरान शिक्षा अनुदेशक संघ के टोंक जिला अध्यक्ष नदीम अख्तर के नेतृत्व में एमडी चोपदार का स्वागत किया गया. इस दौरान एमडी चोपदार ने अंतरराष्ट्रीय शायर जिया टोंकी, समाज सेवी खुर्शीद अनवर और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नितेश जैन से मुलाकात की और जिले में अल्पसंख्यक कल्याण की सरकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया.

पढ़ें: मदरसा बोर्ड के सदस्यों की हो गई नियुक्तियां, चेयरमैन पद अब भी खाली, बच्चों की तालीम पर पड़ रहा असर

वहीं कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू हुए चोपदार ने दावा किया है कि इसी माह में मदरसा बोर्ड शिक्षा अनुदेशकों की नई भर्ती जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कार्यरत शिक्षा अनुदेशकों के नियुक्ति पत्र भी बनकर तैयार हैं. जल्दी ही नियुक्ति पत्र शिक्षा अनुदेशकों को सौंपे जाएंगे. साथ ही उनका यह भी दावा है कि वर्तमान में मदरसों में कार्यरत सभी शिक्षा अनुदेशकों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिलेगी.

पढ़ें: Madrasa Parateachers Protest Jaipur: मदरसा पैराटीचर्स की पुलिस से धक्का-मुक्की, हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने दिल्ली कूच करने से रोका

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार प्राथमिक स्तर के मदरसों को 8वीं कक्षा तक और उच्च प्राथमिक स्तर के मदरसों को 10वीं कक्षा तक करने को प्रयासरत है. ताकि ड्रॉपआउट को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने 476 मदरसों में मुख्यमंत्री आधुनिकीकरण योजना में 58 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. चौपदार ने गहलोत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक को लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा की सरकार योजनाओं के सहारे फिर से सत्ता में आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.