ETV Bharat / state

टोंक: अज्ञात वाहन की टक्कर से मां-बेटे की मौत - टोंक सड़क हादसा न्यूज

टोंक जिले के निवाई उपखंड क्षेत्र के गांव भणकपुरा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसमें चालक बेटे व सवार मां की मौत हो गई. इस पर गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Tonk road accident news, mother and son died in road accident
अज्ञात वाहन की टक्कर से मां-बेटे की मौत
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 12:51 PM IST

टोंक. जिले के निवाई उपखंड क्षेत्र के गांव भणकपुरा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसमें चालक बेटे व सवार मां की मौत हो गई.
निवाई सदर थाना प्रभारी गंगाराम ताखर ने बताया कि शांति देवी बेरवा पत्नी गोपाल बेरवा निवासी रतनपुरा रोहिडा अपने पुत्र रमेश के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रतनपुरा से जोधपुरिया गांव से किसी काम के लिए आ रही थी.

अज्ञात वाहन की टक्कर से मां-बेटे की मौत

इसी दौरान गांव भणकपुरा के समीप वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर घायल हो गए और नीचे गिर गए, जिससे उनकी हालत चिंताजनक हो गई. वहीं रोड से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को निवाई सामुदायिक अस्पताल भिजवाया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें देखकर उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी जैसे ही गांव में आग की तरह फैली गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

गांव वाले एकत्रित होकर पहुंचे अस्पताल

घटना कल शाम की बताई जा रही है. इस कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया और जब आज सुबह पोस्टमार्टम किया जा रहा था तो गांव वाले अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल में प्रदर्शन करने लगे. गांव वालों का कहना था कि यह घटना अवैध रूप से भरकर आ रहे बजरी ट्रैक्टर से हुई है. इसलिए अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर लगाम लगाना आवश्यक है और इसी के साथ ग्रामीणों ने मृतकों को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे.

पढ़ें- कोटा: दो अलग अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही निवाई एसडीएम त्रिलोक चंद मीणा अस्पताल परिसर पहुंचे. परिसर पहुंचने पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और परिवारजनों से वार्तालाप की और उनकी मांगों को सुना. तब ग्रामीणों ने अपनी मांगों को बताया कि जिसमें मृतकों को मुआवजा देने की मांग, खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई और दोषी वाहनों को जब्त कर ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई की जाए, ग्रामीणों ने अपनी मांग एसडीम को बताई.

एसडीएम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आपकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. घटना की जानकारी मिलते ही निवाई प्रधान रामअवतार लंगड़ी अस्पताल पहुंचे और परिवारजनों से मिले और घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और प्रशासन को अवगत कराया कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

गांव में कमेटी बनाकर की जाएगी कार्रवाई: एसडीएम त्रिलोक चंद मीणा

जब पत्रकारों ने एसडीएम त्रिलोक चंद मीणा से घटना की जानकारी और कार्रवाई करने की बात पूछी तो एसडीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों को मुआवजा दिलाया जाएगा और खनन माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर और तेज गति से कार्रवाई की जाएगी. प्रत्येक ग्राम स्तर पर ब्लॉक कमेटियां बनाकर प्रशासन और कमेटियों के मध्यस्थताकर अवैध खनन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और जो अवैध स्टॉक करके बेच रहे हैं, उनके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई तुरंत प्रभाव से की जाएगी और यह घटना निंदनीय है दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

टोंक. जिले के निवाई उपखंड क्षेत्र के गांव भणकपुरा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसमें चालक बेटे व सवार मां की मौत हो गई.
निवाई सदर थाना प्रभारी गंगाराम ताखर ने बताया कि शांति देवी बेरवा पत्नी गोपाल बेरवा निवासी रतनपुरा रोहिडा अपने पुत्र रमेश के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रतनपुरा से जोधपुरिया गांव से किसी काम के लिए आ रही थी.

अज्ञात वाहन की टक्कर से मां-बेटे की मौत

इसी दौरान गांव भणकपुरा के समीप वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर घायल हो गए और नीचे गिर गए, जिससे उनकी हालत चिंताजनक हो गई. वहीं रोड से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को निवाई सामुदायिक अस्पताल भिजवाया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें देखकर उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी जैसे ही गांव में आग की तरह फैली गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

गांव वाले एकत्रित होकर पहुंचे अस्पताल

घटना कल शाम की बताई जा रही है. इस कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया और जब आज सुबह पोस्टमार्टम किया जा रहा था तो गांव वाले अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल में प्रदर्शन करने लगे. गांव वालों का कहना था कि यह घटना अवैध रूप से भरकर आ रहे बजरी ट्रैक्टर से हुई है. इसलिए अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर लगाम लगाना आवश्यक है और इसी के साथ ग्रामीणों ने मृतकों को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे.

पढ़ें- कोटा: दो अलग अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही निवाई एसडीएम त्रिलोक चंद मीणा अस्पताल परिसर पहुंचे. परिसर पहुंचने पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और परिवारजनों से वार्तालाप की और उनकी मांगों को सुना. तब ग्रामीणों ने अपनी मांगों को बताया कि जिसमें मृतकों को मुआवजा देने की मांग, खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई और दोषी वाहनों को जब्त कर ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई की जाए, ग्रामीणों ने अपनी मांग एसडीम को बताई.

एसडीएम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आपकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. घटना की जानकारी मिलते ही निवाई प्रधान रामअवतार लंगड़ी अस्पताल पहुंचे और परिवारजनों से मिले और घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और प्रशासन को अवगत कराया कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

गांव में कमेटी बनाकर की जाएगी कार्रवाई: एसडीएम त्रिलोक चंद मीणा

जब पत्रकारों ने एसडीएम त्रिलोक चंद मीणा से घटना की जानकारी और कार्रवाई करने की बात पूछी तो एसडीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों को मुआवजा दिलाया जाएगा और खनन माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर और तेज गति से कार्रवाई की जाएगी. प्रत्येक ग्राम स्तर पर ब्लॉक कमेटियां बनाकर प्रशासन और कमेटियों के मध्यस्थताकर अवैध खनन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और जो अवैध स्टॉक करके बेच रहे हैं, उनके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई तुरंत प्रभाव से की जाएगी और यह घटना निंदनीय है दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.