ETV Bharat / state

टोंक: देवली लौटे केरल में फंसे JNV के 23 छात्र - केरल में फंसे छात्र पहुंचे देवली

जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय छान के 23 छात्र केरल में फंसे थे. वे सभी छात्र बुधवार को सकुशल घर लौट आए हैं. उनियारा विधायक ने CM से बातचीत कर इन्हें वापस घर लाने की व्यवस्था की.

deoli news,टोंक न्यूज
छात्र केरल से घर पहुंचे
author img

By

Published : May 6, 2020, 8:27 PM IST

देवली (टोंक). जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय छान के 23 छात्र-छात्राएं केरल में लॉकडाउन के दौरान फंस गए थे. जिसके बाद उनके परिजनों ने उनियारा विधायक से गुहार लगाई थी. ये सभी छात्र देवली बुधवार को स्वस्थ लौट आए हैं.

देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की घोषणा के बाद टोंक जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय छान के 23 छात्र-छात्राएं केरल के त्रिशूर में तृतीय भाषा का अध्ययन करने के लिए गए थे. जिसक बाद वे वहां लॉकडाउन कि वजह से फंस गए थे. जिस पर परिजनों ने देवली उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीना को नवोदय विद्यालय छान के 23 छात्र-छात्राओं के केरल में फंसे होने की सूचना दी. जिसके बाद विधायक ने मामले को गंभीरता से लिया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता कर इन छात्र-छात्राओं को राज्य वापस लाने का आग्रह किया था. जिसके बुधवार को को सभी छात्र छात्राएं देवली लौट आए.

deoli news, टोंक न्यूज
लॉकडाउन भी डिलीवरी देने पर गैस एजेंसी सम्मानित

यह भी पढे़ं. टोंक: कोरोना को लेकर मालपुरा में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी, भारी पुलिस बल तैनात

यहां सर्वप्रथम जिस गाड़ी में उक्त छात्र छात्राएं आए थे, उसको सैनिटराइज किया. उसके बाद प्रत्येक आने वाले कि उपखंड प्रशासन की मेडिकल विभाग द्वारा स्क्रीनिंग करवाई गई. देवली पहुंचने पर सभी छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों ने विधायक का आभार जताया है.

लॉकडाउन में सेवा देने पर गैस एजेंसी सम्मानित

लाॅकडाउन के दौरान सराहनीय सेवाओं के लिए देवली शहर के गैस वितरक मोहन गैस एजेंसी के संचालक पंकज शर्मा और नीरज शर्मा को सम्मानित किया गया. अग्र चेतना मंच के सदस्यों का कहना है कि लाॅकडाउन के दौरान भी गैस एजेंसी के संचालनकर्ता और इसके डिलीवरी कर्मचारियों ने शहर में गैस की किल्लत नहीं आने दी. हर घर तक गैस सिलेंडर की डिलीवरी इन्होंने समय पर दी.

देवली (टोंक). जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय छान के 23 छात्र-छात्राएं केरल में लॉकडाउन के दौरान फंस गए थे. जिसके बाद उनके परिजनों ने उनियारा विधायक से गुहार लगाई थी. ये सभी छात्र देवली बुधवार को स्वस्थ लौट आए हैं.

देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की घोषणा के बाद टोंक जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय छान के 23 छात्र-छात्राएं केरल के त्रिशूर में तृतीय भाषा का अध्ययन करने के लिए गए थे. जिसक बाद वे वहां लॉकडाउन कि वजह से फंस गए थे. जिस पर परिजनों ने देवली उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीना को नवोदय विद्यालय छान के 23 छात्र-छात्राओं के केरल में फंसे होने की सूचना दी. जिसके बाद विधायक ने मामले को गंभीरता से लिया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता कर इन छात्र-छात्राओं को राज्य वापस लाने का आग्रह किया था. जिसके बुधवार को को सभी छात्र छात्राएं देवली लौट आए.

deoli news, टोंक न्यूज
लॉकडाउन भी डिलीवरी देने पर गैस एजेंसी सम्मानित

यह भी पढे़ं. टोंक: कोरोना को लेकर मालपुरा में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी, भारी पुलिस बल तैनात

यहां सर्वप्रथम जिस गाड़ी में उक्त छात्र छात्राएं आए थे, उसको सैनिटराइज किया. उसके बाद प्रत्येक आने वाले कि उपखंड प्रशासन की मेडिकल विभाग द्वारा स्क्रीनिंग करवाई गई. देवली पहुंचने पर सभी छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों ने विधायक का आभार जताया है.

लॉकडाउन में सेवा देने पर गैस एजेंसी सम्मानित

लाॅकडाउन के दौरान सराहनीय सेवाओं के लिए देवली शहर के गैस वितरक मोहन गैस एजेंसी के संचालक पंकज शर्मा और नीरज शर्मा को सम्मानित किया गया. अग्र चेतना मंच के सदस्यों का कहना है कि लाॅकडाउन के दौरान भी गैस एजेंसी के संचालनकर्ता और इसके डिलीवरी कर्मचारियों ने शहर में गैस की किल्लत नहीं आने दी. हर घर तक गैस सिलेंडर की डिलीवरी इन्होंने समय पर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.