ETV Bharat / state

प्राकृतिक सुंदरता से घिरा यह मंदिर कोरोना की वजह से पड़ा सूना, सावन में भी नहीं आ रहे भक्त... - गंगेश्वर महादेव मंदिर

टोंक के बनास नदी के किनारे प्राकृतिक सुंदरता से घिरा प्राचीन गंगेश्वर महादेव शिवालय कोरोना की वजह से पूरी तरह सुना पड़ा है. मंदिर के आसपास का वातावरण इतना साफ और शुद्ध है कि लोग यहां पिकनिक भी मनाने आते हैं, लेकिन वर्तमान में कोरोना की वजह से यहां लोगों का आना पूरी तरह से बंद है.

टोंक गंगेश्वर महादेव मंदिर, Tonk Gangeshwar Mahadev Temple
गंगेश्वर महादेव मंदिर कोरोना की वजह से पड़ा सूना
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 1:26 PM IST

टोंक. सावन माह का आज तीसरा सोमवार है. कोरोना के पहले जहां शिवालयों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें नजर आती थीं. कोरोना काल में अधिकतर शिवालय सूने ही नजर आ रहे हैं. कुछ भक्त जो मंदिरों के द्वार तक पहुंच रहे है उनके मुंह पर लगे मास्क ओर सोशल डिस्टेंस की पालना से अहसास हो रहा है कि भक्ति और आस्था पर कोरोना का साया कितना ज्यादा है. टोंक में बनास नदी के किनारे मौजूद प्राचीन गंगेश्वर महादेव शिवालय इन दिनों कोरोना की वजह से पूरी तरह सूना पड़ा है.

गंगेश्वर महादेव मंदिर कोरोना की वजह से पड़ा सूना

टोंक जिला मुख्यालय पर ऐतिहासक फ्रेजर ब्रिज बनास पुलिया के तट पर प्राकृतिक सुंदरता के बीच स्थित है प्राचीन गंगेश्वर महोदव शिवालय. सावन के महीने में भक्त यहां पर भोलेनाथ की अराधना के साथ-साथ प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेते हुए पिकनिक मनाने भी आते है. बता देम कि सिर्फ सावन के महीने में ही नहीं बल्कि भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का सालभर यहां आना-जाना रहता है.

पढ़ेंः जयपुर बम बलास्ट में अपने पिता को खोने वाली नेहा अंजुम की शादी बनी कौमी एकता की मिसाल

शिवालय के बारे में कहा जाता है कि श्योपुरी गांव के पास स्थित यह प्राचीन शिवालय यहां के गांव ही नहीं, बल्कि टोंक के बसने से भी पहले का हैं. जहां पर शिवभक्त अराधना करते थे. स्थानीय लोगों की माने तो मंदिर का निर्माण महारानी अहिल्याबाई के समय में हुआ था. सुंदर वातावरण के बीच विद्यमान होने के कारण भक्ति के लिए सबसे उपयुक्त स्थान हैं. शिवालय के बाहर सालभर सामाजिक मेलों का आयोजन होता हैं. जहां समाज के लोग पूजा-अर्चना कर मेलों का आनंद लेते हैं. मंदिर के पास स्थित पुलिया के पास बने घाटों पर नहाने के लिए भी लोग आते हैं.

पढ़ेंः विधायक खरीद-फरोख्त मामले में अब इस बीजेपी नेता को SOG का नोटिस

गंगेश्वर मंदिर में पूजा सेवा करने वाले बाबा बम्पनाथ बताते हैं कि महारानी अहिल्याबाई के समय में बना यह शिवालय में धार्मिक आस्था का केंद्र हैं जहां पर सालभर अपनी मनाेकामना पूर्ति के लिए लोगों का आना रहता हैं. उन्होंने बताया यह करीब एक हजार से ग्यारह सौ साल पुराना शिवालय है. जहां भगवान शिव का प्राचीन शिवलिंग विद्यमान हैं. मंदिर के नीचे चतरनाथ महाराज के शिष्य खप्परनाथ महाराज की समाधि बनी हुई हैं. मंदिर के नीचे ही बनास नदी पर घाट बने हुए हैं जो इसकी खूबसूरती और बढ़ाते हैं.

टोंक. सावन माह का आज तीसरा सोमवार है. कोरोना के पहले जहां शिवालयों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें नजर आती थीं. कोरोना काल में अधिकतर शिवालय सूने ही नजर आ रहे हैं. कुछ भक्त जो मंदिरों के द्वार तक पहुंच रहे है उनके मुंह पर लगे मास्क ओर सोशल डिस्टेंस की पालना से अहसास हो रहा है कि भक्ति और आस्था पर कोरोना का साया कितना ज्यादा है. टोंक में बनास नदी के किनारे मौजूद प्राचीन गंगेश्वर महादेव शिवालय इन दिनों कोरोना की वजह से पूरी तरह सूना पड़ा है.

गंगेश्वर महादेव मंदिर कोरोना की वजह से पड़ा सूना

टोंक जिला मुख्यालय पर ऐतिहासक फ्रेजर ब्रिज बनास पुलिया के तट पर प्राकृतिक सुंदरता के बीच स्थित है प्राचीन गंगेश्वर महोदव शिवालय. सावन के महीने में भक्त यहां पर भोलेनाथ की अराधना के साथ-साथ प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेते हुए पिकनिक मनाने भी आते है. बता देम कि सिर्फ सावन के महीने में ही नहीं बल्कि भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का सालभर यहां आना-जाना रहता है.

पढ़ेंः जयपुर बम बलास्ट में अपने पिता को खोने वाली नेहा अंजुम की शादी बनी कौमी एकता की मिसाल

शिवालय के बारे में कहा जाता है कि श्योपुरी गांव के पास स्थित यह प्राचीन शिवालय यहां के गांव ही नहीं, बल्कि टोंक के बसने से भी पहले का हैं. जहां पर शिवभक्त अराधना करते थे. स्थानीय लोगों की माने तो मंदिर का निर्माण महारानी अहिल्याबाई के समय में हुआ था. सुंदर वातावरण के बीच विद्यमान होने के कारण भक्ति के लिए सबसे उपयुक्त स्थान हैं. शिवालय के बाहर सालभर सामाजिक मेलों का आयोजन होता हैं. जहां समाज के लोग पूजा-अर्चना कर मेलों का आनंद लेते हैं. मंदिर के पास स्थित पुलिया के पास बने घाटों पर नहाने के लिए भी लोग आते हैं.

पढ़ेंः विधायक खरीद-फरोख्त मामले में अब इस बीजेपी नेता को SOG का नोटिस

गंगेश्वर मंदिर में पूजा सेवा करने वाले बाबा बम्पनाथ बताते हैं कि महारानी अहिल्याबाई के समय में बना यह शिवालय में धार्मिक आस्था का केंद्र हैं जहां पर सालभर अपनी मनाेकामना पूर्ति के लिए लोगों का आना रहता हैं. उन्होंने बताया यह करीब एक हजार से ग्यारह सौ साल पुराना शिवालय है. जहां भगवान शिव का प्राचीन शिवलिंग विद्यमान हैं. मंदिर के नीचे चतरनाथ महाराज के शिष्य खप्परनाथ महाराज की समाधि बनी हुई हैं. मंदिर के नीचे ही बनास नदी पर घाट बने हुए हैं जो इसकी खूबसूरती और बढ़ाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.