ETV Bharat / state

8 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग का दलाल गिरफ्तार, आरोपी जेईएन भी दस्तयाब - रिश्वत लेते बिजली विभाग का दलाल गिरफ्तार

टोंक में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए 8 हजार की रिश्वत के साथ बिजली विभाग के दलाल कालूलाल कहार को गिरफ्तार किया है. साथ ही बिजली विभाग के जेईएन धर्मचंद जैन को भी भीलवाड़ा से हिरासत में लिया है.

रिश्वत लेते बिजली विभाग का दलाल गिरफ्तार, Electricity department broker arrested for taking bribe
रिश्वत लेते बिजली विभाग का दलाल गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 2:20 PM IST

टोंक. जिले के रामथला चौराहे पर 8 हजार की रिश्वत के साथ बिजली विभाग के दलाल कालूलाल कहार को एसीबी ने पेट्रोल पंप संचालक परिवादी की शिकायत पर गिरफ्तार किया है. वहीं एसीबी की दूसरी टीम ने रिश्वत मांगने वाले बिजली विभाग के जेईएन धर्मचंद जैन को भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर से हिरासत में लिया. अब एसीबी इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए टोंक पहुंची है.

रिश्वत लेते बिजली विभाग का दलाल गिरफ्तार

बिजली विभाग में वीसीआर भरने का खेल और सेटलमेंट की आड़ में मोटी रकम मांगने का खेल किसी से छिपा नहीं है और आज यह खेल शुरू होने के साथ ही जेईएन धर्मचंद जैन और उसके लिए दलाली करने वाले कालूलाल कहार को उस समय भारी पड़ गया जब कि परिवादी पेट्रोल पंप संचालक ने साहस दिखाया. साथ ही इन घुसखोरो को सही अंजाम देने के लिए एसीबी टोंक में शिकायत कर दी. फिर क्या था 12 हजार की मांग पर 8 हजार की राशि लेते हुए दलाल पेट्रोल पंप को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. वहीं जेईएन धर्मचंद को एसीबी की टीम ने उसके घर से उठाया है.

पढ़ें- भरतपुर डॉक्टर दंपती हत्याकांड के एक मुख्य आरोपी महेश ने करौली में किया सरेंडर, अनुज गुर्जर की तलाश जारी

राजस्थान के साथ ही टोंक में एसीबी की कार्रवाईयां भले ही निरन्तर जारी हो, लेकिन घुसखोरों पर इसका कोई असर नहीं होता है और यही कारण है कि रिश्वत के इस खेल में आए दिन कोई न कोई रिश्वतखोर पकड़ा जाता रहा है. आज गिरफ्तार दलाल और जेईएन से एसीबी की कोशिश होगी कि कई राज खुलवा सके. फिलहाल रिश्वत के इस खेल के दोनों साझेदारों से एसीबी पूछताछ के साथ आगे की कार्रवाई में जुटी है.

टोंक. जिले के रामथला चौराहे पर 8 हजार की रिश्वत के साथ बिजली विभाग के दलाल कालूलाल कहार को एसीबी ने पेट्रोल पंप संचालक परिवादी की शिकायत पर गिरफ्तार किया है. वहीं एसीबी की दूसरी टीम ने रिश्वत मांगने वाले बिजली विभाग के जेईएन धर्मचंद जैन को भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर से हिरासत में लिया. अब एसीबी इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए टोंक पहुंची है.

रिश्वत लेते बिजली विभाग का दलाल गिरफ्तार

बिजली विभाग में वीसीआर भरने का खेल और सेटलमेंट की आड़ में मोटी रकम मांगने का खेल किसी से छिपा नहीं है और आज यह खेल शुरू होने के साथ ही जेईएन धर्मचंद जैन और उसके लिए दलाली करने वाले कालूलाल कहार को उस समय भारी पड़ गया जब कि परिवादी पेट्रोल पंप संचालक ने साहस दिखाया. साथ ही इन घुसखोरो को सही अंजाम देने के लिए एसीबी टोंक में शिकायत कर दी. फिर क्या था 12 हजार की मांग पर 8 हजार की राशि लेते हुए दलाल पेट्रोल पंप को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. वहीं जेईएन धर्मचंद को एसीबी की टीम ने उसके घर से उठाया है.

पढ़ें- भरतपुर डॉक्टर दंपती हत्याकांड के एक मुख्य आरोपी महेश ने करौली में किया सरेंडर, अनुज गुर्जर की तलाश जारी

राजस्थान के साथ ही टोंक में एसीबी की कार्रवाईयां भले ही निरन्तर जारी हो, लेकिन घुसखोरों पर इसका कोई असर नहीं होता है और यही कारण है कि रिश्वत के इस खेल में आए दिन कोई न कोई रिश्वतखोर पकड़ा जाता रहा है. आज गिरफ्तार दलाल और जेईएन से एसीबी की कोशिश होगी कि कई राज खुलवा सके. फिलहाल रिश्वत के इस खेल के दोनों साझेदारों से एसीबी पूछताछ के साथ आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.