टोंक. तीन दिन पूर्व जिले के डिग्गी में हुई मंदिर के महंत की हत्या के हत्यारों की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने से नाराज अलवर सांसद और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बालकनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश की अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साधु-संतों की हत्या का पाप गहलोत सरकार के सिर पर है. यहां सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश हो रही है.
बालकनाथ आज स्वर्गीय महंत सियाराम दास महाराज की श्रद्धांजलि सभा में पंहुचे थे. संत की श्रद्धांजलि सभा के समापन पर बालकनाथ ने कहा कि डिग्गी की घटना को लेकर समस्त संत-समाज में रोष है. सियाराम दास जी महाराज के हत्यारों को सरकार पकड़ने का काम करे. राजस्थान में साधु-संतों को निशाना बनाया जा रहा है. यह सरकार तुष्टिकरण की नीति पर काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोगों के खिलाफ सबको खड़ा होना पड़ेगा. जो संत भगवान में लीन रहते थे, उनकी हत्या हो जाती है. यह सुनकर ही हम सबका खून खोल उठता है. यह घटना उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या की याद दिलाती है. इससे बुरी स्थिति आज राजस्थान में क्या होगी.
जिस प्रकार की घटनाएं राजस्थान में पिछले साढ़े चार साल में घटित हो रही हैं, यह हमारे आने वाले भविष्य पर खतरा है. राजस्थान में अपराधियों, गुंडो और बदमाशों ने आतंक मचा रखा है. यह सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश हो रही है. सरकार मालपुरा में धार्मिक यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का काम सरकार कर रही है. हमारी कावड़ यात्रा जो मालपुरा से गुजरती है, उसे भी साढ़े तीन साल से प्रबंधित कर रखा है.
पढ़ें: कुचामन में संत की नृशंस हत्याः जानिए राजस्थान में कब-कब गरमाया संतों-पुजारियों की मौत का मुद्दा
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार धार्मिक यात्रा, कावड़ यात्रा को सुरक्षा नहीं दे सकती, तो यह कहां का न्याय हुआ. यह सरकार तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा दे रही है. इस राजनीति को राजस्थान की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. हमारा वादा है हम दोषियों को बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे. राजस्थान की जनता सरकार को सत्ता से बेदखल करने वाली है. राजस्थान में भाजपा की सरकार आने के बाद हमारी कावड़ यात्रा को भव्यता से मालपुरा से निकालेंगे.
पढ़ें: 3 लाख रुपए के लालच में चार दोस्तों ने मिलकर की थी संत मोहनराम की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि मालपुरा में बुधवार सुबह भूरिया महादेव मंदिर के महंत सियाराम दास महाराज का शव मंदिर प्रांगण में मिला था. भाजपा ने इस घटना के लिए तीन सांसदों बालकनाथ, सुखबीर सिंह जौनापुरिया और सुमेदानंद सरस्वती के एक दल का गठन किया है. इस घटना के विरोध में बुधवार को लोगों ने बाजार बंद कर अपना विरोध जताया था. उसके बाद खुद पुलिस अधीक्षक राजश्री राज ने कहा था कि कुछ साक्ष्य जुटाए हैं. जल्द ही इस मामले में हत्यारों को गिरिफ्तार किया जाएगा.
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गालव, मंडल अध्यक्ष मदन लाल सैनी, त्रिलोक जैन, इंद्रपाल चौधरी, रूपचन्द आकोदिया, कमलेश यादव, अंकित बगड़ी, गणेश सैनी, रोबिन, शैलेश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.