निवाई (टोंक). पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल शनिवार को चाकसू दौरे पर रहे. इस दौरान चाकसू जाते समय निवाई बाईपास पर उनका स्वागत किया गया. पूर्व विधायक गुंजल किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने चाकसू जा रहे थे. इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में राज्य में अपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव: 3 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी
गुंजल ने कहा कि गहलोत सरकार उन पर अंकुश लगाने में विफल रही है. प्रदेश में दुष्कर्म, लूट और हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अपराधियों में पुलिस का भय नहीं दिख रहा है और पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है. उपचुनाव को लेकर भाजपा विधायक ने जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के साथ खड़ी है.
प्रह्लाद गुंजल ने कहा कि उपचुनाव में जनता का रुख भाजपा की ओर है. जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगी. उन्होंने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने बेरोजगारों के साथ धोखा किया है. कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. उन्होंने कहा कि सरकार बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन उसे पूरा नहीं करती है.