ETV Bharat / state

लॉक डाउन के दौरान ना हो भीड़, जुमे की नमाज घर में अदा करने की अपील - tonk news

कल जुमे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में भीड़ ना लगे इसके लिए पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी ने मुस्लिम धर्म गुरु और काफला जामा मस्जिद के इमाम मौलवी सईद साहब से मुलाकात की. इस पर मौलवी ने सभी मुस्लिमों से नमाज घर पर ही अदा करने की अपील की है.

टोंक न्यूज, tonk news
शुक्रवार को जुम्मे की जगह जोहर की नमाज
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 9:35 PM IST

टोंक. देश मे जारी लॉकडाउन को देखते हुए कल जुम्मे पर होने वाली नमाज के दौरान मस्जिदों में भीड़ न जुटे और लॉकडाउन के नियमों को पालना को निश्चित करने के लिए टोंक पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी ने मुस्लिम धर्म गुरु और काफला जामा मस्जिद के इमाम मौलवी सईद साहब से उनके घर पर जाकर मुलाकात की.

शुक्रवार को जुम्मे की जगह जोहर की नमाज

उपाधीक्षक ने शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के लिए मस्जिदों में भीड़ न उमड़ने की बात कही. इस पर धर्म गुरु मौलवी सईद साहब ने टोंक की जनता के नाम अपने पैगाम में कहा है कि संकट की इस घड़ी में कल जुम्मे को नमाज की जगह घरों में रहकर ही दोपहर की नमाज पढ़ ली जाए.

ये पढ़ेंः राज्यपाल शुक्रवार को देंगे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को राज्य में कोरोना की विस्तृत स्थिति की जानकारी


टोंक में पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी से मुलाकत के बाद मुस्लिम धर्म गुरु मौलवी सईद साहब ने कोरोना वायरस से फैली बीमारी को देखते हुए एहतियात बरते जाने पर जोर दिया है. उन्होंने बताया कि हमारे यहां पर जमात के साथ नमाज पढना जरुरी है.

उन्होंने बताया कि जब हम सफर में होते हैं, बीमारी की हालत में होते हैं तो जोहर की नमाज़ पढते हैं. ऐसे में मौलवियों से भी मशविरा किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि बेहतरीन इंसान वो है, जो लोगों के काम आए.

टोंक. देश मे जारी लॉकडाउन को देखते हुए कल जुम्मे पर होने वाली नमाज के दौरान मस्जिदों में भीड़ न जुटे और लॉकडाउन के नियमों को पालना को निश्चित करने के लिए टोंक पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी ने मुस्लिम धर्म गुरु और काफला जामा मस्जिद के इमाम मौलवी सईद साहब से उनके घर पर जाकर मुलाकात की.

शुक्रवार को जुम्मे की जगह जोहर की नमाज

उपाधीक्षक ने शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के लिए मस्जिदों में भीड़ न उमड़ने की बात कही. इस पर धर्म गुरु मौलवी सईद साहब ने टोंक की जनता के नाम अपने पैगाम में कहा है कि संकट की इस घड़ी में कल जुम्मे को नमाज की जगह घरों में रहकर ही दोपहर की नमाज पढ़ ली जाए.

ये पढ़ेंः राज्यपाल शुक्रवार को देंगे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को राज्य में कोरोना की विस्तृत स्थिति की जानकारी


टोंक में पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी से मुलाकत के बाद मुस्लिम धर्म गुरु मौलवी सईद साहब ने कोरोना वायरस से फैली बीमारी को देखते हुए एहतियात बरते जाने पर जोर दिया है. उन्होंने बताया कि हमारे यहां पर जमात के साथ नमाज पढना जरुरी है.

उन्होंने बताया कि जब हम सफर में होते हैं, बीमारी की हालत में होते हैं तो जोहर की नमाज़ पढते हैं. ऐसे में मौलवियों से भी मशविरा किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि बेहतरीन इंसान वो है, जो लोगों के काम आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.