जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण और इसके बचाव के उपायों को लेकर राज्यों में चल रही तैयारियों की शुक्रवार को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति समीक्षा करेंगे. राजस्थान से राज्यपाल कलराज मिश्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति को राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से उपजे हालात और इसके बचाव के लिए प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी देंगे.
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 राज्यों के राज्यपाल और उपराज्यपाल कोरोना वैश्विक महामारी के हालातों के बारे में अपने राज्य की स्थिति को विस्तार से राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.
यह भी पढ़ेंः Corona effect: भाजपा की नई टीम का गठन भी Lock down की चपेट में...
इस दौरान राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोविड-19 की स्थिति इस कार्य में रेड क्रॉस, सिविल सोसायटी, और स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका और इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए राज्य में किए जा रहे प्रयासों नवाचारों के बारे में विस्तृत रूप से राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को जानकारी देंगे.