निवाई (टोंक). जिले के निंवाई में रविवार को पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की पेटियां जब्त की है.
थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर सूचना मिली कि झिलाय गांव में निवाई रोड पर स्थित एक गोदाम में अवैध शराब होने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई. गोदाम के बाहर खड़ी जीप चालक ने पुलिस को देखकर गोदाम में भाग गया. इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया तो गोदाम में अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर रखी हुई मिली.
थानाधिकारी ने बताया कि शराब के अवैध गोदाम में तीन-चार लोग मिले, जिनसे अवैध शराब के बारे में पूछताछ की गई. उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि झिलाय में गोदाम के पीछे एक जीप में 25 पेटी अवैध देशी शराब मिली है.
साथ ही पुलिस ने गोदाम में रखी अंग्रेजी शराब के 4 पेटी अध्धे, 4 पेटी पव्वे, 44 पेटी देशी के पव्वों की और 69 पेटी बीयर की जब्त की है. अवैध शराब बेचने के मामले में जीप चालक महेंद्र सिंह पुत्र जयनारायण गुर्जर निवासी बड़ा गांव का रास्ता बौंली और गोदाम में मौजूद रामसिंह पुत्र श्रवण नायक निवासी झिलाय को गिरफ्तार किया गया है.