टोंक. जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जिसमें साढ़े पांच साल की अपनी ही चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म करने वाले दरिंदे को टोंक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पोक्सो कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस ने 12 घंटे में मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायालय लाया गया. फिलहाल अनुसंधान जारी और आरोपी के खिलाफ जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट पैश की जाएगी. टोक जिले के उनियारा उपखंड में 18 मार्च की रात को युवक ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया. युवक ने बच्ची को मिठाई खिलाने के बहाने घर के पास बाड़े में ले जाकर दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया था और उसे लहूलुहान हालात में छोडकर फरार हो गया था.
ये पढ़ेंः टोंकः विदेश से लौटे व्यक्ति और पिता पाए गए कोरोना संदिग्ध, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
दुष्कर्म की घटना की सूचना पर उनियारा थानाधिकारी राधाकृष्ण पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची को गंभीर अवस्था में टोंक के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र लाकर भर्ती करवाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए टोंक पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने फरार युवक को पकड़ने के लिए अलग-अलग पुलिस टीम गठित गठित की. जिसके बाद आरोपी को 12 घंटे में ही एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया.