टोंक. एसीबी के टीम ने सोमवार को बजरी के वाहनों के बे रोक टोक परिवहन के बदले मासिक बंधी की मांग करने वाले घूसखोर थाना अधिकारी को उसके निजी दलाल के साथ 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर (ACB arrested police officer taking 20 thousand bribe) लिया है.
एसीबी की टीम गिरफ्तार किए गए थाना अधिकारी हरिनारायण मीना के आवास तथा अन्य ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. मामले में टोंक एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार आर्य ने बताया कि पीपलू थाना अधिकारी हरिनारायण मीना के खिलाफ एक परिवादी ने बजरी के वाहनों के निर्बाध परिवहन को लेकर 40 हज़ार रुपये की मासिक बंधी रिश्वत के तौर पर मांगने क़ी लिखित शिकायत फरियादी ने टोंक एसीबी के दफ्तर में दी थी. इस पर सोमवार को टोंक एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पीपलू थाने घूसखोर थाना अधिकारी हरिनारायण मीना को उसके निजी दलाल भंवर लाल जाट के साथ 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप कर लिया.