ETV Bharat / state

ACB Team Action on Tonk: एसीबी ने थानाधिकारी को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, उसका निजी दलाल भी पकड़ा गया - Rajasthan hindi news

टोंक एसीबी टीम ने सोमवार को बजरी के वाहनों के बे रोक टोक परिवहन के बदले मासिक वसूली की मांग करने वाले थानाधिकारी को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया (ACB arrested police officer taking 20 thousand bribe) है. एसीबी टीम ने थानाधिकारी के साथ उसके निजी दलाल को भी गिरफ्तार किया है.

ACB Team Action on Tonk
एसीबी की गिरफ्त में थानाधिकारी और उसका निजी दलाल
author img

By

Published : May 30, 2022, 9:24 PM IST

टोंक. एसीबी के टीम ने सोमवार को बजरी के वाहनों के बे रोक टोक परिवहन के बदले मासिक बंधी की मांग करने वाले घूसखोर थाना अधिकारी को उसके निजी दलाल के साथ 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर (ACB arrested police officer taking 20 thousand bribe) लिया है.

एसीबी की टीम गिरफ्तार किए गए थाना अधिकारी हरिनारायण मीना के आवास तथा अन्य ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. मामले में टोंक एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार आर्य ने बताया कि पीपलू थाना अधिकारी हरिनारायण मीना के खिलाफ एक परिवादी ने बजरी के वाहनों के निर्बाध परिवहन को लेकर 40 हज़ार रुपये की मासिक बंधी रिश्वत के तौर पर मांगने क़ी लिखित शिकायत फरियादी ने टोंक एसीबी के दफ्तर में दी थी. इस पर सोमवार को टोंक एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पीपलू थाने घूसखोर थाना अधिकारी हरिनारायण मीना को उसके निजी दलाल भंवर लाल जाट के साथ 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप कर लिया.

टोंक. एसीबी के टीम ने सोमवार को बजरी के वाहनों के बे रोक टोक परिवहन के बदले मासिक बंधी की मांग करने वाले घूसखोर थाना अधिकारी को उसके निजी दलाल के साथ 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर (ACB arrested police officer taking 20 thousand bribe) लिया है.

एसीबी की टीम गिरफ्तार किए गए थाना अधिकारी हरिनारायण मीना के आवास तथा अन्य ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. मामले में टोंक एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार आर्य ने बताया कि पीपलू थाना अधिकारी हरिनारायण मीना के खिलाफ एक परिवादी ने बजरी के वाहनों के निर्बाध परिवहन को लेकर 40 हज़ार रुपये की मासिक बंधी रिश्वत के तौर पर मांगने क़ी लिखित शिकायत फरियादी ने टोंक एसीबी के दफ्तर में दी थी. इस पर सोमवार को टोंक एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पीपलू थाने घूसखोर थाना अधिकारी हरिनारायण मीना को उसके निजी दलाल भंवर लाल जाट के साथ 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप कर लिया.

राजेश कुमार आर्य, एएसपी, एसीबी, टोंक

पढ़े:ACB Team Action in Jaipur: एसीबी ने 1.90 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए कनिष्ठ सहायक को किया गिरफ्तार, रिश्वत देने वाला व्यक्ति भी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.