टोंक. शहर में युवाओ में बढ़ता हुक्के पीने का शोक और युवाओ के लिए नासूर बनते इस कारोबार पर टोंक पुलिस लगातार शिकंजा कस रहा है. ऐसे में बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली क्षेत्र के एक दुकान में संचालित हुक्का बार पर छापा मारा. साथ ही दुकान में रखे एक दर्जन हुक्के ओर लाखों रुपयों की कीमत के हुक्का फ्लेवर बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू की.
टोंक पुलिस की इस छापा मार कार्रवाई के बाद टोंक में अवैध रूप से दुकानों और मकानों में हुक्का बार संचालित करने वालो में खलबली मच गई है. टोंक पुलिस के स्पेशल टीम ने थाना कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर मोतीबाग क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे दुकान में हुक्का बार पर कार्रवाई की.
पढ़ेंः कोरोना के चलते बंद किया गया चुगलाखंग बौद्ध मठ
छापेमारी के दौरान पुलिस अधिकारियों को भी विश्वाश नहीं हुआ कि दुकान में एक दर्जन महंगे हुक्के मौजूद थे. साथ ही लाखों रुपयों के अलग-अलग हुक्का फ्लेवर. पुलिस ने सामान को जब्त कर एक व्यक्ति को नामजद करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि टोंक शहर की कई रिहायशी कॉलोनियों और मोहल्लों में हुक्का बार के नाम पर नशे का यह कारोबार खूब फल-फूल रहा है और आज का युवा नशे की इस लत में जकड़ा नजर आ रहा है.