ETV Bharat / state

टोंकः हुक्का बार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के हुक्का फ्लेवर सहित दर्जनभर हुक्के बरामद - हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई

टोंक पुलिस ने बुधवार को हुक्काबार पर कार्रवाई की. साथ ही इस दौरान एक दुकान पर छापा मारते हुए लाखों रुपये के हुक्का फ्लेवर भी बरामद किए. इसके साथ ही एक व्यक्ति को नामजद करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

लाखों के हुक्का फ्लेवर बरामद, Hookah flavor recovered
हुक्का बार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 5:54 PM IST

टोंक. शहर में युवाओ में बढ़ता हुक्के पीने का शोक और युवाओ के लिए नासूर बनते इस कारोबार पर टोंक पुलिस लगातार शिकंजा कस रहा है. ऐसे में बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली क्षेत्र के एक दुकान में संचालित हुक्का बार पर छापा मारा. साथ ही दुकान में रखे एक दर्जन हुक्के ओर लाखों रुपयों की कीमत के हुक्का फ्लेवर बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू की.

हुक्का बार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

टोंक पुलिस की इस छापा मार कार्रवाई के बाद टोंक में अवैध रूप से दुकानों और मकानों में हुक्का बार संचालित करने वालो में खलबली मच गई है. टोंक पुलिस के स्पेशल टीम ने थाना कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर मोतीबाग क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे दुकान में हुक्का बार पर कार्रवाई की.

पढ़ेंः कोरोना के चलते बंद किया गया चुगलाखंग बौद्ध मठ

छापेमारी के दौरान पुलिस अधिकारियों को भी विश्वाश नहीं हुआ कि दुकान में एक दर्जन महंगे हुक्के मौजूद थे. साथ ही लाखों रुपयों के अलग-अलग हुक्का फ्लेवर. पुलिस ने सामान को जब्त कर एक व्यक्ति को नामजद करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि टोंक शहर की कई रिहायशी कॉलोनियों और मोहल्लों में हुक्का बार के नाम पर नशे का यह कारोबार खूब फल-फूल रहा है और आज का युवा नशे की इस लत में जकड़ा नजर आ रहा है.

टोंक. शहर में युवाओ में बढ़ता हुक्के पीने का शोक और युवाओ के लिए नासूर बनते इस कारोबार पर टोंक पुलिस लगातार शिकंजा कस रहा है. ऐसे में बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली क्षेत्र के एक दुकान में संचालित हुक्का बार पर छापा मारा. साथ ही दुकान में रखे एक दर्जन हुक्के ओर लाखों रुपयों की कीमत के हुक्का फ्लेवर बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू की.

हुक्का बार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

टोंक पुलिस की इस छापा मार कार्रवाई के बाद टोंक में अवैध रूप से दुकानों और मकानों में हुक्का बार संचालित करने वालो में खलबली मच गई है. टोंक पुलिस के स्पेशल टीम ने थाना कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर मोतीबाग क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे दुकान में हुक्का बार पर कार्रवाई की.

पढ़ेंः कोरोना के चलते बंद किया गया चुगलाखंग बौद्ध मठ

छापेमारी के दौरान पुलिस अधिकारियों को भी विश्वाश नहीं हुआ कि दुकान में एक दर्जन महंगे हुक्के मौजूद थे. साथ ही लाखों रुपयों के अलग-अलग हुक्का फ्लेवर. पुलिस ने सामान को जब्त कर एक व्यक्ति को नामजद करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि टोंक शहर की कई रिहायशी कॉलोनियों और मोहल्लों में हुक्का बार के नाम पर नशे का यह कारोबार खूब फल-फूल रहा है और आज का युवा नशे की इस लत में जकड़ा नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.