धर्मशाला : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का चुगलाखंग बौद्ध मठ 15 अप्रैल तक बंद रहेगा. इस संबंध में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा कार्यालय ने सर्कुलर जारी किया है. विश्वभर में कोरोना के खतरे को देखते हुए एहतियातन बौद्ध मठ बंद रखन का फैसला किया गया है.
दलाईलामा कार्यालय द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चुगलाखंग बौद्ध मठ को पर्यटकों व अनुयायियों के लिए बंद रखा जाएगा.
बता दें कि पूरी दुनिया मे इस वक्त कोरोना का खोफ है. धर्म गुरु दलाई लामा के कार्यक्रम पहले ही स्थगित किए जा चुके है.
निर्वासित तिब्बत सरकार के डिप्टी स्पीकर आचार्य यशी फुंचुक ने बताया कि पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस से महामारी फैली हुई है. उन्होंने कहा कि कुछ वक्त के लिए यह कदम उठाया गया है.
पढ़ें-भारत में कोरोना : 147 हुए रोगी, लखनऊ में डॉक्टर संक्रमित