टोंक. जिले के दूनी थाना क्षेत्र में बजरी खनन की लगातार शिकायतों और माफियाओं से पुलिस की मिलीभगत की तस्वीरों के सामने आने के बाद टोंक एसपी ने थानाधिकारी बाबूलाल टेपण और चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. कुछ दिनों पहले बाबूलाल टेपण का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें थानाधिकारी बजरी खनन की शिकायत करने वाले ग्रामीणों को धमकाते दिखाई दे रहे थे.
वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आया और इसकी जांच मालपुरा एडिशनल एसपी को दी गई. वहीं, रविवार को भी बंथली में दो ट्रैक्टरों को छोड़ने की शिकायत एसपी को दी गई थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए बाबूलाल टेपण और 4 कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया.
पढ़ें- कोटा: अवैध बजरी खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
गौरतलब है कि गत दिनों प्रदेश सरकार के साथ ही आईजी अजमेर रेंज हवा सिंह घुमरिया ने भी टोंक बैठक में पुलिस अधिकारियों को साफ तौर पर कहा था कि अवैध बजरी खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
![दूनी थानाधिकारी निलंबित, Dooney police officer suspended](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/_03032020001934_0303f_1583174974_521.jpg)
बाबूलाल टेपण पर क्या था आरोप
जिले के बंथली गांव में रविवार को स्कूल के पास खड़े बजरी के ट्रैक्टर को पुलिस की ओर से छोड़ने की शिकायत दूनी SHO बाबूलाल टेपण को भारी पड़ गई. टोंक एसपी आदर्श सिद्धू ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
पढ़ें- प्रतापगढ़ः धनेसरी कांड में 20 साल से फरार 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने फोन पर बताया कि रविवार को बंथली गांव में स्कूल के समीप बजरी से भरे दो ट्रैक्टर को दूनी पुलिस को शिकायत करने के बावजूद छोड़ दिया गया. इस पर उन्होंने दूनी SHO, चालक बालकिशन गुर्जर, कांस्टेबल महावीर धाकड़, भंवर लाल गुर्जर सहित पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.