रायसिंहनगर (श्री गंगानगर). पत्नी से विवाद के बीच गत दिनों कोचिंग की बिल्डिंग पर चढ़ा (Young man climbed mobile tower) एक युवक सोमवार को दोबारा मोबाइल टावर पर चढ़ गया. युवक मोबाइल टावर पर चढ़कर ससुराल वालों पर परेशान करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की धमकी देने लगा.
सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक अनु विश्नोई मौके पर पहुंचे और समझाइश शुरू की. कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतार लिया गया. पुलिस युवक को थाने लेकर गई. रायसिंहनगर पुलिस ने बताया कि वार्ड संख्या 32 निवासी हेमराज अपने ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए टावर पर चढ़ गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक से समझाइश की और नीचे उतारने के प्रयास शुरू किए.
करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को मोबाइल टावर से नीचे उतार लिया गया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली. बता दें कि यह युवक करीब 1 महीने पहले जिस कोचिंग संस्थान में काम करता था, उसी संस्थान की बिल्डिंग चढ़ गया था. जिसे काफी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया था.