श्रीगंगानगर. हाथों में मेहंदी, पैरों में कुमकुम, छनकती पायल और खनकती चूड़ियों के साथ सोलह श्रृंगार कर आज के दिन हर पत्नियां करवा चौथ का व्रत करती हैं. यह व्रत वह अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए पूजा करती हैं. सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का दिन खास होता है. करवा चौथ से पहले महिलाएं बाजार मे खूब खरीदारी भी करती हैं.
पंजाबी बाहुल्य क्षेत्र श्रीगंगानगर में करवा चौथ पर महिलाएं जमकर खरीदारी करती हैं. बाजार में रंग-बिरंगी चूड़ियां औक बैंगल्स महिलाओं के श्रृंगार में चार चांद लगाते हैं. पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं इस दिन भूखी-प्यासी रहती हैं. करवा चौथ का व्रत महिलाओं के जीवन में खास महत्व रखता है.
कॉस्मेटिक का काम करने वाले मुकेश बताते हैं कि अब बाजार में नए-नए फैशन में करवाचौथ पर तरह-तरह के साजों समान उपलब्ध हो गए हैं. जिसको महिलाएं खरीदने में ज्यादा रुचि दिखाती है. वहीं, बाजार में बने करवों की खरीद भी काफी हो रही है.
पढ़ेंः Exclusive: बेहद शुभ संयोग में अबकी बार करवाचौथ, जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त
हालांकि, करोना का इस बार बाजार पर असर है, लेकिन महिलाओं से जुड़ा त्योहार होने के कारण बाजार में अब रौनक जरूर नजर आने लगी है. कामकाजी महिलाओं का कहना है कि सरकार की ओर से करवा चौथ के दिन सरकारी छुट्टी नहीं दि गई है. जिस वजह से व्रती महिलाओं को थोड़ी परेशानी हो रही है.
साल में एक बार मनाया जाने वाला करवा चौथ का त्योहार महिलाओं के लिए किसी बड़े त्योहार से कम नहीं है, लेकिन सरकारी कामकाजी महिलाएं इस दिन छुट्टी ना मिलने से निराश हैं.
बैंक में काम करने वाली कनिका कहती हैं कि आमतौर छोटे अवसरों पर भी सरकार अवकाश की घोषणा करती हैं, लेकिन साल में एक बार आने वाले महिलाओं के सबसे बड़े त्योहार करवा चौथ के दिन छुट्टी नहीं की जा रही है. इसके चलते उन्हें काफी परेशानियां उठानी पड़ती है. गौरतलब है कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने करवा चौथ के दिन महिलाओं को 5 साल तक सरकारी छुट्टी देकर महिला कर्मचारियों से खूब वाहवाही बटोरी थी.