श्रीगंगानगर. जिले के टांटिया अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, जानकारी मिलने पर जवाहरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से वार्ता कर वहां से हटाया और अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद मृतक महिला के परिजन हंगामा खड़ा करते हुए शव लेकर अस्पताल के बाहर धरना देने के लिए बैठ गए. जिसे देख अस्पताल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए. अस्पताल के बाहर हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस भी टाटिया अस्पताल पहुंची और परिजनों से समझाइश के बाद धरना समाप्त करा दिया. लेकिन मृतका के भाई की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कराया.
ये भी पढ़ेंः कोरोना के मामलों में इजाफा, सैंपलिंग के लिए जिला मुख्यालय में खोले गए तीन केन्द्र
वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहाना है कि, महिला का इलाज पहले किसी अन्य अस्पताल में चल रहा था. इसके बाद उसे उनके अस्पताल में लाया गया था. महिला को ब्रेन ट्यूमर था और इसके अलावा कुछ अन्य रोग भी थे. जिस कारण उसकी मौत हो गई. डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ ने तो ये तक कहा कि, महिला अस्पताल में भर्ती ही नहीं थी. उसकी मृत्यु घर पर ही हुई है. बहरहाल, घंटो चले ड्रामे के बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.