ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: अनाज मंडी में सरकारी स्तर पर गेहूं की खरीद शुरू, 1975 रुपए प्रति क्विंटल है दर

श्रीगंगानगर में सरकारी स्तर पर गेहूं की खरीद शुरू हो गई है. तिलम संघ की ओर से गेहूं की खरीद की जा रही है. सरकारी स्तर पर गेहूं की दर 1975 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है.

Raisinghnagar Grain Market,  Purchase of wheat in Sriganganagar
अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 8:54 PM IST

श्रीगंगानगर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार से रायसिंहनगर अनाज मंडी के खरीद केंद्रों पर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है. तिलम संघ की ओर से गेहूं की सरकारी खरीद की जा रही है. किसानों की मांग के देखते हुए ऑफलाइन खरीद की जा रही है. किसान लगातार अपनी उपज लेकर अनाज मंडी में पहुंच रहे हैं.

अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू

अनाज मंडी में एनपी निवासी किसान मेहर सिंह की पहली गेहूं की फसल खरीद की गई. इस मौके पर कृषि उपज मंडी समिति अधिकारी और व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. तिलम संघ सहकारी समिति के व्यवस्थापक जगन्नाथ अरोड़ा ने बताया कि किसानों की उपज की खरीद की जा रही है. पहले दिन दोपहर तक गेहूं की सरकारी खरीद जारी थी. गेहूं की सरकारी खरीद के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध है. जिसके चलते किसानों को कोई परेशानी नहीं हो रही है. किसान अपने दस्तावेजों से सरकारी खरीद करवा रहे हैं.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में वैक्सीनेशन के लिए लगी लोगों की भीड़

व्यवस्थापक जगन्नाथ अरोड़ा ने बताया कि गुरुवार को खरीद के पहले दिन पूरी तरह से व्यापक व्यवस्थाएं की गई है. जिसके चलते किसानों को कोई परेशानी नहीं हुई है. शुक्रवार से गेहूं का सरकारी उठाव भी शुरू हो जाएगा. किसानों को गेहूं की उपज का 1975 रुपए की सरकारी दर से खरीद की जा रही है.

श्रीगंगानगर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार से रायसिंहनगर अनाज मंडी के खरीद केंद्रों पर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है. तिलम संघ की ओर से गेहूं की सरकारी खरीद की जा रही है. किसानों की मांग के देखते हुए ऑफलाइन खरीद की जा रही है. किसान लगातार अपनी उपज लेकर अनाज मंडी में पहुंच रहे हैं.

अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू

अनाज मंडी में एनपी निवासी किसान मेहर सिंह की पहली गेहूं की फसल खरीद की गई. इस मौके पर कृषि उपज मंडी समिति अधिकारी और व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. तिलम संघ सहकारी समिति के व्यवस्थापक जगन्नाथ अरोड़ा ने बताया कि किसानों की उपज की खरीद की जा रही है. पहले दिन दोपहर तक गेहूं की सरकारी खरीद जारी थी. गेहूं की सरकारी खरीद के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध है. जिसके चलते किसानों को कोई परेशानी नहीं हो रही है. किसान अपने दस्तावेजों से सरकारी खरीद करवा रहे हैं.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में वैक्सीनेशन के लिए लगी लोगों की भीड़

व्यवस्थापक जगन्नाथ अरोड़ा ने बताया कि गुरुवार को खरीद के पहले दिन पूरी तरह से व्यापक व्यवस्थाएं की गई है. जिसके चलते किसानों को कोई परेशानी नहीं हुई है. शुक्रवार से गेहूं का सरकारी उठाव भी शुरू हो जाएगा. किसानों को गेहूं की उपज का 1975 रुपए की सरकारी दर से खरीद की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.