ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन - सूरतगढ़ न्यूज

बिजली दर और अन्य शुल्कों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में ग्रामीणों ने धरना दिया. इस दौरान किसान नेताओं ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही डिस्कॉम के एक्सईएन को बिजली बिलों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

picketing at DISCOM office, Protests by villagers
बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 6:17 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). विद्युत दरों में बढ़ोतरी और अन्य शुल्कों में की गई वृद्धि को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को सूरतगढ़ के डिस्कॉम कार्यालय पर धरना देकर विरोध जताया. इस दौरान हुई धरना सभा को पूर्व विधायक राजेंद्र भादू, टिब्बा क्षेत्र संघर्ष समिति के संयोजक राकेश बिश्नोई, माकपा नेता और पार्षद मदन ओझा ने संबोधित किया.

बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

राजेन्द्र भादू ने गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सत्ता में आने से पूर्व कांग्रेस ने बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं किए जाने की बात कही थी. परंतु सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ वादाखिलाफी कर आम जनता को लूटने का काम शुरू कर दिया है, जिसकी वे घोर निंदा करते हैं. पूर्व विधायक ने इस आंदोलन को और बड़े स्तर पर करने का आह्वान किया.

पढ़ें- बांसवाड़ा: TSP क्षेत्र के कॉलेजों में जनजातीय छात्रों के लिए 45 फीसदी सीटें आरक्षित करने की मांग

वहीं टिब्बा क्षेत्र संघर्ष समिति के संयोजक राकेश बिश्नोई ने कहा कि लॉकडाउन में मंदी की मार झेल रही प्रदेश की जनता पर गहलोत सरकार ने विभिन्न शुल्क लगाकर बिलों में जो वृद्धि की है, वो सरकार की बाड़ाबंदी के दौरान किए गए होटलों के खर्चों का जनता से पैसा वसूला जा रहा है. बिश्नोई ने डिस्कॉम अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक दरों में कटौती नहीं की जाएगी, तब तक कोई भी उपभोक्ता बिलों का भुगतान नहीं करेगा. अगर डिस्कॉम के कर्मचारी कनेक्शन काटने की कोशिश करते हैं तो वे इसका गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.

पढ़ें- शिक्षक भर्ती 2018 : वंचित अभ्यर्थियों ने पहाड़ी पर चढ़कर किया विरोध-प्रदर्शन, मौके पर पुलिस बल तैनात

सभा के बाद किसान नेताओं ने डिस्कॉम के एक्सईएन लाभ सिंह मान से वार्ता कर उन्हें बिजली बिलों में की गई मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान एहतियात के तौर पर सिटी पुलिस का जाप्ता भी मौके पर तैनात रहा.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). विद्युत दरों में बढ़ोतरी और अन्य शुल्कों में की गई वृद्धि को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को सूरतगढ़ के डिस्कॉम कार्यालय पर धरना देकर विरोध जताया. इस दौरान हुई धरना सभा को पूर्व विधायक राजेंद्र भादू, टिब्बा क्षेत्र संघर्ष समिति के संयोजक राकेश बिश्नोई, माकपा नेता और पार्षद मदन ओझा ने संबोधित किया.

बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

राजेन्द्र भादू ने गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सत्ता में आने से पूर्व कांग्रेस ने बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं किए जाने की बात कही थी. परंतु सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ वादाखिलाफी कर आम जनता को लूटने का काम शुरू कर दिया है, जिसकी वे घोर निंदा करते हैं. पूर्व विधायक ने इस आंदोलन को और बड़े स्तर पर करने का आह्वान किया.

पढ़ें- बांसवाड़ा: TSP क्षेत्र के कॉलेजों में जनजातीय छात्रों के लिए 45 फीसदी सीटें आरक्षित करने की मांग

वहीं टिब्बा क्षेत्र संघर्ष समिति के संयोजक राकेश बिश्नोई ने कहा कि लॉकडाउन में मंदी की मार झेल रही प्रदेश की जनता पर गहलोत सरकार ने विभिन्न शुल्क लगाकर बिलों में जो वृद्धि की है, वो सरकार की बाड़ाबंदी के दौरान किए गए होटलों के खर्चों का जनता से पैसा वसूला जा रहा है. बिश्नोई ने डिस्कॉम अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक दरों में कटौती नहीं की जाएगी, तब तक कोई भी उपभोक्ता बिलों का भुगतान नहीं करेगा. अगर डिस्कॉम के कर्मचारी कनेक्शन काटने की कोशिश करते हैं तो वे इसका गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.

पढ़ें- शिक्षक भर्ती 2018 : वंचित अभ्यर्थियों ने पहाड़ी पर चढ़कर किया विरोध-प्रदर्शन, मौके पर पुलिस बल तैनात

सभा के बाद किसान नेताओं ने डिस्कॉम के एक्सईएन लाभ सिंह मान से वार्ता कर उन्हें बिजली बिलों में की गई मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान एहतियात के तौर पर सिटी पुलिस का जाप्ता भी मौके पर तैनात रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.