श्रीगंगानगर. जिले में जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिविल लाइंस सड़क पर मोटरसाइकिल सवार संजीव कुमार बाल्मीकि नामक व्यक्ति के कब्जे से डोडा पोस्त पकड़ा है. पकड़े गए आरोपी संजीव कुमार अशोक नगर बी पुलिस थाना जवाहरनगर श्रीगंगानगर के कब्जे से 3 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने डोडा पोस्त परिवहन करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है. साथ ही कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच पुरानी आबादी थाना अधिकारी के सुपुर्द किया गया है. पकड़े गए अवैध डोडा पोस्त के बारे में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आरोपी यह पोस्त कहां से लेकर आया है और आगे किसको सप्लाई देनी थी.
इसी तरह एक दूसरे मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जस्सा सिंह मार्ग पर अरुण कुमार अरोड़ा को 20 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि गली नंबर 3 दुर्गा विहार जवाहर नगर श्रीगंगानगर का रहने वाले आरोपी अरुण कुमार के कब्जे से 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त डंठल बरामद कर गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जवाहर नगर थाना अधिकारी को जांच सौपी है.
पढ़ें: अहमदाबाद से जैसलमेर आ रहे स्पाइसजेट के विमान में आई तकनीकी खामी, 3 बार नहीं हो पाई लैंडिंग
वहीं, पुलिस आरोपी से पकड़े गए अवैध डोडा पोस्त के बारे में पूछताछ कर रही है. इसके अलावा तीसरी कारवाई में मटीली पुलिस ने डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिससे इस मामले में फिलहाल पूछताछ की जा रही है.