श्रीगंगानगर. एलएसी पर गलवान घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेताओं ने मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस नेताओं ने शहीद सैनिकों के परिवारों को दुख की इस घड़ी में पार्टी की ओर से साथ खड़े होने की बात कही है. श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सहारण सहित ब्लॉक अध्यक्ष और महिला विंग की महिला नेत्री भी मौजूद रही.
चीन की कायराना हरकत की निंदा करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि चीन के इशारे पर पाकिस्तान लगातार सीमा पर आंतकी गतिविधियां करता रहता है. वहीं चीन अब सीमा पर जानबूझकर तनाव पैदा करना चाहता है. आजादी से लेकर अब तक भारत ने शांति का परिचय देते हुए हमेशा सीमा पर पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश की है. ऐसे में अब चीन की यह हरकत निंदनीय है.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : त्राल में 12 घंटों से ज्यादा समय तक हुई मुठभेड़, तीन आंतकी ढेर
कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भारत की हमेशा पॉलिसी रही है कि पड़ोसियों के साथ भाईचारा कायम रखे. जवाहरलाल नेहरू से लेकर देश के सभी प्रधानमंत्रियों ने हमेशा पड़ोसी के साथ अच्छा संबंध रखने की कोशिश की है, लेकिन चीन की शह पर पाकिस्तान ने हमेशा सीमा पर और देश के भीतर अमन चैन ना रहे इस प्रकार की कोशिश की है. चीन की ओर से सीमा पर इस प्रकार की हरकत जानबूझकर करना यह दर्शाता है कि चीन पड़ोसियों के साथ अच्छा संबंध नहीं रखना चाहता है. ऐसे में कांग्रेस शहीदों के परिवारों के साथ है.