श्रीगंगानगर. जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में रविवार को एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हो गया. नेशनल हाईवे संख्या 62 पर हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं करीब 10 से 12 लोगों को गंभीर चोटें आई है. जिनको सूरतगढ़ व महाजन के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.
रविवार दोपहर को राजियासर-अर्जुनसर के बीच क्रूजर गाड़ी और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हुई. भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. क्रूजर गाड़ी बीकानेर की तरफ से आ रही थी, वहीं ट्रक सूरतगढ़ से बीकानेर की तरफ जा रहा था. राजियासर थाने से कुछ दूरी पर नेशनल हाईवे संख्या 62 पर यह सड़क हादसा घटित हुआ.
क्रूजर गाड़ी व ट्रक की इस भिड़ंत में एक महिला और दो पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई तथा क्रूजर गाड़ी में सवार 12 यात्रियों को चोटें आई है. जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र सूरतगढ़, राजियासर व महाजन में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुची राजियासर पुलिस ने मृतकों व घायलों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों से अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया.
पढ़ें: कोटा के बाइक शोरूम में लग गई आग, 12 गाड़ियां जल गई
हादसे के बाद हाईवे लंबा जाम लग गया. जिसको मौके पर पहुंचे राजियासर थानाधिकारी सुरेश कस्वां ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया. उधर पुलिस ने मृतक तथा घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया. दुर्घटना के वक्त क्रूजर गाड़ी में चार महिलाएं, 7 पुरुष और 4 बच्चे सवार थे. क्रूजर में सवार सभी मृतक एवं घायल गोलूवाला जिला हनुमानगढ़ के रहने वाले थे. जो पुनरासर धाम पर बालाजी की धोक लगाकर वापस गोलूवाला लौट रहे थे.
फिलहाल पुलिस मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले करने की कार्रवाई कर रही है. वहीं नेशनल हाईवे 62 पर पिछले 8 दिनों में यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 3 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि पिछले रविवार को भी एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हुई थी.