श्रीगंगानगर. कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों को संक्रमण से बचाने की जद्दोजहद जारी है. ऐसे समय में रोगियों के लिए रक्त की जरूरत बढ़ जाती है. ऐसे में श्रीगंगानगर में कोरोना संक्रमण में रक्तदान कर दानदाताओं ने ना केवल लोगों की जान बचाई बल्कि अपना सामाजिक दायित्व भी पूरा किया.
रक्त के अभाव में कोई मरीज दम ना तोड़े इसके लिए विभिन्न संस्थाओं ने जिला अस्पताल में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस मौके पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान दिवस पर रक्तदान में सहयोग करने वाली सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व अन्य लोगों को सम्मानित किया गया. ब्लड बैंक के प्रयोगशाला सहायक पूर्ण चंद्र शर्मा ने बताया की इस अवसर पर लोगों ने रक्तदान भी किया.
रक्तदान करने के लिए डोनरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर करीब डेढ़ सौ यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया गया. इस अवसर पर सामाजिक संस्था रक्तकोश फाउंडेशन से जुड़े चेनाराम सारस्वत और सावन कृपाल लोहानी मिशन के पदाधिकारी रमेश कुमार सहित अन्य को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बलदेव सिंह चौहान व चिकित्सकों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
पढ़ें- डॉ. गुरमीत सिंह के नाम पर होगा रायसिंहनगर के सिटी पार्क का नाम, स्मृति में किया पौधारोपण
उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक को जब भी रक्त की जरूरत होती है तो इन सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों के अलावा अन्य लोगों की ओर से रक्तदान में आगे बढकर हमेशा सहयोग किया जाता है.
कलेक्टर की पहल पर रक्तदान शिविर का कैंप
विश्व रक्तदान दिवस पर चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की पहल पर सोमवार को जिलेभर में छह स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए गए. इस दौरान खुद जिला कलेक्टर ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए आगे आने का संदेश दिया. इसे लेकर लोगों में भी खासा उत्साह नजर आया और 468 यूनिट रक्त जमा हुए.
जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अनिल सैनी ने बताया कि दिन भर में निम्बाहेडा में सर्वाधिक 138 यूनिट, बड़ी सादडी में 81, बेगू में 69, रावतभाटा में 100 एवं चित्तौड़गढ़ में 80 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया.