डीडवाना-कुचामन : राजस्थान में डीडवाना जिले के खूनखूना थाना क्षेत्र के तोषीणा ग्राम में अपने ही सगे बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या दी. तोषीणा निवासी चैनाराम पुत्र मोहनराम ने अपने ही छोटे भाई श्रवणराम की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी.
पुलिस उपाधीक्षक धरम पूनिया ने बताया कि दोनों भाई मंगलवार सुबह किसी पारिवारिक कार्यक्रम से उसी दिन रात 9 बजे घर लौटे. घर लौटने के बाद रात करीब 10 बजे के आसपास किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से 5 से 6 बार कर दिया. जिसके बाद छोटा भाई गंभीर घायल हो गया. घटना के बाद परिजन घायल श्रवण राम को तोषीणा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद श्रवण राम को मृत घोषित कर किया.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही खूनखूना थाना के थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई मय जाप्ता बुधवार को घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपी बड़े भाई को हिरासत में लेते हुए अपनी आगे की कारवाई शुरू कर की. पुलिस ने ग्रामीणों-परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया. साथ ही परिजनों के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर आगे की कारवाई शुरू की.