सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). नगरपालिका बोर्ड की सोमवार को पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा की अध्यक्षता में बजट बैठक हुई. इसमें पालिकाध्यक्ष की ओर से साल 2021-22 का आय-व्यय का डेढ़ अरब (14890.81 लाख रुपए) का पेश बजट किया. पार्षदों ने सुझावों के बाद सर्वसम्मति से पारित कर दिया. जो पिछले साल के 145 करोड़ रुपए के बजट की तुलना में 3 करोड़ रुपए का अधिक खर्च करने का प्रावधान रखा है.
सदन में पेश किए बजट में पालिका के नए भवन, अधूरे निर्माण कार्य, सीवेरज का कार्य पूरा करवाने, स्टेडियम का पुर्नद्धार, स्थाई रैन बसेरा, शुलभ शौचालय और सामुदायिक भवनों का जीर्णोंद्धार पर राशि खर्च का प्रावधान रखा है. वहीं, भूमि नामांतरण, नीलामी, पालिका में विभिन्न मदों और सरकारी योजनाओं से मिलने वाली राशि आय के स्त्रोत का प्रावधान रखा है. इससे पहले पालिकाध्यक्ष कालवा ने बजट भाषण दिया.
पढ़ेंः कांग्रेस ने निकायों में अपना बोर्ड बनाया, लेकिन ये जीत भाजपा को दिखाई नहीं देतीः महेश जोशी
उन्होंने शहर का चहुंमुखी विकास, अधूरे कार्यों को पूरा करवाने और शहर के विकास को नए आयाम देने का सदन से वादा किया करते हुए पक्ष-विपक्ष से सहयोग देने की बात कही. ईओ मिलराज चुघ ने शहर के विकास को लेकर तैयार किए बजट में सहयोग के लिए पालिका कर्मचारियों का धन्यवाद दिया. कांग्रेस बोर्ड के दूसरी बजट बैठक में विधायक रामप्रताप कासनिया, पार्षद, पालिका अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
खर्च का प्रावधानः
प्रस्तावित अनुमानित व्यय बजट में कर्मचारियों के वेतन भत्तों पर 1750 लाख, बिजली-पानी और प्रशासनिक व्यय में 200 लाख, पार्षद भत्ता और विविध खर्च 270 लाख, संचालन और मरम्मत में 455 लाख, कार्यक्रमों पर 30 लाख, संस्थाओं पर 10 लाख रुपए शामिल करते हुए राजस्व व्यय के रूप में 2715 लाख रुपए व्यय होने का अनुमान है. पूंजीगत व्यय के तहत पार्कों के निर्माण पर 2 करोड़, पालिका के नए भवन पर 7 करोड़, सड़क निर्माण पर 10 करोड़, कोरोना आपदा में 50 लाख, अन्य निर्माण पर 5 करोड़, श्मशान घाट व कब्रिस्तानों पर 2 करोड़, फुटब्रिज-अंडर ब्रिज 2 करोड़, सार्वजनिक शौचालय निर्माण पर 80 लाख, नालियों और अन्य निर्माण पर 250 लाख, नालियां, पुलिया निर्माण और मरम्मत पर 1 करोड़ का प्रावधान रखा है.
पढ़ेंः वेस्ट वे हाइट्स योजना में आ रही बाधाएं होंगी दूर, एकल पट्टा कार्रवाई के लिए नीति-निर्धारित
वार्डों में पेयजल के लिए पाइप लाइनों पर 1 करोड़, विद्युत लाइन व सीसीटीवी कैमरों पर 2 करोड़, व्हील बेरों पर 30 लाख अग्निशमन यंत्रों पर 20 लाख, ट्रैक्टर ट्रालियां व जेसीबी क्रय पर 60 लाख, शहर के सौंदर्यीकरण पर 1करोड़, स्टेडियम निर्माण पर 2 करोड़, नंदीशाला में विकास पर 50 लाख, पशुओं के चारे के लिए 50 लाख, रैन बसेरा निर्माण पर 2 करोड़, राज वित्त आयोग और केंद्र वित्त आयोग के तहत 2300 लाख के विकास कार्य व राज्य सरकार व अन्य दायित्वों के लिए 760 लाख रुपए खर्च करने का बजट में कुल पूंजीगत 10369 लाख रुपए व्यय करने का प्रावधान रखा गया है. पालिकाध्यक्ष कालवा ने जानकारी दी कि रेलवे स्टेशन से भगतसिंह चौक तक सीसी सड़क व सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जाएगा.
पार्षदों ने ये उठाई समस्याएंः
विधायक कासनिया ने कोरोनाकाल में चीनी-चाय पत्ती लोगों को वितरित करने का मुद्दा उठाया. बोले कि चीनी-पत्ती बटी नहीं, यदि बटी है तो पालिकाध्यक्ष जानकारी दे. पालिकाध्यक्ष कालवा ने बताया कि 7 सदस्यीय कमेटी बनी थी, जो सामग्री बटी थी उसमें चीनी-चाय पत्ती को शामिल नहीं किया था. ऐसे में न तो बिल पारित किया जाएगा और न ही राशि का भुगतान किया जाएगा.
पढ़ेंः लोकतंत्र में किसान की बात उठाना कोई गुनाह नहीं, ...सभी को किसानों का समर्थन करना चाहिए : पायलट
पार्षद मदन बेनीवाल ने आरसीपी में बने स्टेडियम, सामुदायिक भवन की मरम्मत, मुख्य सड़क की लाइन व्यवस्था में सुधार करवाने और महिलाओं के लिए सुलभ शौचालय बनाने, पार्षद भारतभूषण शर्मा ने वार्ड नंबर 23 मे सामुदायक भवन की मरम्मत और नए बस स्टैंड पर कैटिनों का संचालन करवाने, मदन ओझा ने भग्गूवाला कुए का जीर्णोंद्धार करवाने, ओम अठवाल ने सामुदायिक भवानों की मरम्मत व सदस्यता प्रमाण पत्रों में आ रही अड़चनों को दूर करवाने, महेंद्र गोदारा ने सूर्योदयनगरी के प्रभावित वार्डों से हाईटेंशन तार हटवाने, गंदे और बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था करने, बिमला देवी ने ज्योतिबा फूले पार्क का निर्माण करवाने, प्रियंका कल्याणा ने निर्माण कार्यों के वर्क ऑर्डर जारी करने, हंसराज स्वामी ने वार्ड 9 में विकास कार्य करवाने, संतोष गिरी ने वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत करवाने की मांग की.
पढ़ेंः सचिन पायलट की किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी जीप पलटी, 6 से अधिक लोग घायल
पार्षद अठवाल, गोदारा और जगदीश मेघवाल ने वारिश प्रमाण पत्र में आ रही परेशानियों को दूर करवाने का मुद्दा रखा. पार्षद नीतिन मोट्यार, गोदारा और सुरेश कुमार ने निर्माणधीन प्लाई ओवर को पिलरों पर बनाने का मुद्दा उठाया. पार्षद तारा देवी ताखर ने पालिका की ओर से जारी पट्टे जिनकी रजिस्ट्री नहीं हुई, पार्षद परमेश्वरी देवी ने वार्ड में निर्माण कार्यों के वर्कऑर्डर जारी करने, सफाई कर्मचारियों की संख्या बढाने की मांग की. विधायक ने कहा कि इंदिरा सर्कल पर प्लाईओवर पिलरों पर बनेगा न कि दीवारों पर. वे पूरा पलाईओवर पिलरों पर बने उनके हाथ में नहीं हैं और न ही पैरवरी करेंगे.
पालिकाध्यक्ष कालवा ने पार्षदों की समस्याओं का जवाब देते हुए कार्यादेश जल्द दे दिए जाएंगे, ईओ को निर्देश दिए कि अतिक्रमण की सूचना मिलने पर बिना देरी के उसे हटाया जाए. सामुदायिक भवन की मरम्मत का बजट में प्रावधान रखा है. अन्य समस्याओं के समाधन के लिए भी बजट में प्रावधान रखा है.