ETV Bharat / state

महिला द्वारा नहर में कूदकर आत्महत्या के मामले में आरोपी सिपाही गिरफ्तार, खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप - नहर में कूदकर आत्महत्या

श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर में एक विवाहिता के नहर में कूदकर आत्महत्या करने के मामले में आरोपी कांस्टेबल मनीराम चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. मनीराम चौहान पर मृतका को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. सिपाही को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में लिया जाएगा.

female suicide case in Kesari Singhpur, suicide by jumping in canal
महिला द्वारा नहर में कूदकर आत्महत्या के मामले में आरोपी सिपाही गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 11:55 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के केसरीसिंहपुर में गत दिवस विवाहिता द्वारा नहर में कूद कर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने सिपाही मनीराम चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था. थाना प्रभारी सुशील खत्री ने बताया कि बीती रात सिपाही मनीराम चौहान ने आत्मसमर्पण कर दिया. इस पर उसे महिला को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

मनीराम चौहान वर्तमान में मटीलीराठान पुलिस थाने में नियुक्त था. महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने से पहले बनाए गए वीडियो में सिपाही मनीराम चौहान पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मृतका के पति की रिपोर्ट पर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस कप्तान राजन दुष्यंत ने सिपाही मनीराम को निलंबित कर दिया था.

पढ़ें- बेरहम पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, थाने पहुंचकर बोला- पत्नी को मार दिया

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सिपाही को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. प्रारंभिक पूछताछ में सिपाही ने बताया कि पिछले दस सालों से वह मृतका के घर आता-जाता था. वह महिला को घर चलाने के लिए आर्थिक मदद भी करता था. मदद करनी बंद कर दी, तो उस पर आरोप लगा दिए गए. गौरतलब है कि मृतका व उसका पति मजदूरी करके जीवन यापन करते थे.

श्रीगंगानगर. जिले के केसरीसिंहपुर में गत दिवस विवाहिता द्वारा नहर में कूद कर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने सिपाही मनीराम चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था. थाना प्रभारी सुशील खत्री ने बताया कि बीती रात सिपाही मनीराम चौहान ने आत्मसमर्पण कर दिया. इस पर उसे महिला को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

मनीराम चौहान वर्तमान में मटीलीराठान पुलिस थाने में नियुक्त था. महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने से पहले बनाए गए वीडियो में सिपाही मनीराम चौहान पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मृतका के पति की रिपोर्ट पर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस कप्तान राजन दुष्यंत ने सिपाही मनीराम को निलंबित कर दिया था.

पढ़ें- बेरहम पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, थाने पहुंचकर बोला- पत्नी को मार दिया

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सिपाही को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. प्रारंभिक पूछताछ में सिपाही ने बताया कि पिछले दस सालों से वह मृतका के घर आता-जाता था. वह महिला को घर चलाने के लिए आर्थिक मदद भी करता था. मदद करनी बंद कर दी, तो उस पर आरोप लगा दिए गए. गौरतलब है कि मृतका व उसका पति मजदूरी करके जीवन यापन करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.