सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). देश में सोमवार को क्टेल के परिणाम घोषित किए गए. जिसमें सूरतगढ़ कस्बे शांतनु बिश्नोई ने क्लेट परीक्षा 2020 में देशभर में 10वीं और प्रदेश में पहली रैंक हासिल कर शहर और जिले का नाम रोशन किया है. सोमवार शाम को घोषित हुए परिणाम में शांतनु ने 150 में से 104 नंबर लाकर यह मुकाम हासिल किया है.परीक्षा परिणाम आने की सूचना मिलने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. परिजनों के पास दूर-दराज में रह रहे रिश्तेदारों ने फोन कर मोबाइल पर बधाई दी.
बता दें किशांतनु ने 12वीं कक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. इसके बाद उसने क्लेट की तैयारी जयपुर में करीब 4 माह कोचिंग की, तभी कोरोना महामारी के चलते उसने अपने शिक्षक पिता प्रेमकुमार बिश्नोई और शिक्षिका माता निर्मला बिश्नोई के सानिध्य में क्लेट परीक्षा की तैयारी अपने घर में की. इसी का परिणाम रहा कि अपने दूसरे प्रयास में उसने देश में उच्च रैक प्राप्त करने के साथ प्रदेश में अव्वल रहा. इससे पहले उसने 2019 में पहले प्रयास में 3 हजार रैंक प्राप्त की थी. क्लेट की परीक्षा 28 सितंबर को हुई थी. अब 9 से 15 अक्टूबर तक काउंसलिंग और प्रवेश प्रकिया होगी.
ये पढ़ें: जयपुर में 400 से ज्यादा छात्रों ने क्वालीफाई किया JEE Advanced, वीरेंद्र काबरा रहे शहर के टॉपर
70 हजार विद्यार्थियों में लाया 10वीं रैक
बता दें कि क्लेट की परीक्षा में इस बार करीब 70 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था. इसमें शांतनु ने अव्वल प्रदर्शन करने हुए देशभर में 10वींरैंक हासिल की. शांतनु ने बताया कि लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने से मंजिल हासिल हो सकती है. शांतनु अपने 2 बहिना का सबसे छोटा भाई है. बड़ी बहन नेहा बिश्नोई डिस्कॉम में जेईएन है. शांतनु ने परीक्षा में अव्वल रहने का श्रेय माता-पिता, चाचा-चाची और अपनी बहन को दिया है.