सादुलशहर (श्रीगंगानगर). देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार से लेकर प्रशासन तक हर कोई पुरजोर कोशिश कर रह है. इसी तरह सादुलशहर के विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ भी कोरोना वायरस को लेकर बेहद गंभीर और संवेदनशील नजर आ रहे है. एक ओर जहां विधायक जांगिड़ अन्नपूर्णा किट के माध्यम से क्षेत्र के लोगों कि खाद्य समस्याओं को दूर कर रहे है, वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से स्थिति पर निगरानी और नियंत्रण के प्रयास कर रहे हैं.
विधायक जांगिड़ ने लालगढ़ जाटान के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जांगिड़ ने चिकित्सा प्रभारी डाॅ. गौरव शर्मा से हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि, स्वास्थ्य सम्बंधित सेवाओं में किसी भी प्रकार की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि, प्रशासनिक और चिकित्सा अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए आम जनता भी सोशल डिस्टेंस बनाए रखे.
पढ़ें- Special: इस डॉक्टर्स को सलाम, ड्यूटी के बाद मरीजों को अपने हाथों से बनाकर खिला रहे हैं खाना..
हाल ही में डाक्टरों पर हुए हमलों पर अपनी बात रखते हुए विधायक ने कहा कि, अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात मरीजों की देखभाल कर रहे डाक्टरों पर अटैक करना मानवता पर अटैक करने जैसा है और वो इसकी कड़ी निंदा करते हैं. सरकार इन लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और डाक्टरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने चाहिए.