सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले में सूरतगढ़-हनुमानगढ़ सड़क मार्ग पर शुक्रवार की शाम रंगमहल के निकट ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. वहीं, माता-पिता चोट लगने से घायल हो गए, जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर लाया गया. जहां दंपति को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.
बताया जा रहा है कि सूरतगढ़ निवासी गुरप्रीत सिंह अपनी पत्नी सीमा और बेटे जसविंदर के साथ बाइक से गांव 9 एमओडी से अपने खेत 3 एसएलडी की ओर जा रहे थे. उसी दौरान ट्रक ने ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय बाइक को टक्कर मार दी, जिससे ये दर्दनाक हादसा हो गया.
पढ़ें- श्रीगंगानगरः राजस्थान में लगातार बढ़ता जा रहा टिड्डी का प्रकोप, किसानों की मुसीबत बढ़ी
सिटी थाने के हेड कांस्टेबल रामकुमार ने बताया कि गुरप्रीत अपनी पत्नी और बेटे के साथ रंगमहल के निकट पहुंचा. तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इससे दंपति काफी दूर जा गिरे और डेढ वर्षीय मासूम सड़क पर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई.
हेड कांस्टेबल ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक को तेजी से भगा ले गया, जिसे पुलिस ने पीछा कर अर्जुनसर के निकट धर दबोचा. वहीं, पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाकर टक्कर मारने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दादा कृष्ण सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी अंग्रेज कौर और मां मुख्तार कौर को बाइक पर बिठा कर बेटे की बाइक के पीछे-पीछे चल रहा था. इसी बीच रंगमहल के निकट एक ट्रक ने बेटे की बाइक को टक्कर मार दी, इससे पौते की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में बेटे और बहू को चोटें आईं हैं.