श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव पतरोड़ा में गुरुवार सुबह उस समय खुशियां मातम में बदल गईं, जब शादी में आए युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल श्रीगंगानगर के लिए रेफर किया गया.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर: घड़साना में अतिक्रमण हटाने को लेकर किसानों ने किया विरोध
जानकारी के अनुसार हरियाणा के रानिया निवासी तीर्थ सिंह अपनी रिश्तेदारी मे शादी में शामिल होने अनूपगढ़ तहसील के गांव पतरोड़ा में आया हुआ थे. गुरुवार सुबह उसके मासी के बेटे की शादी होनी थी. तीर्थ अपने मासी के बेटे को तैयार करने के लिए एक युवक को साथ लेकर जा रहा था, तभी सामने से तेज गति से आ रहे ट्रोले ने कार को टक्कर मार दी. इस टक्कर में कार चालक तीर्थ सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया.
वहीं घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया.दुर्घटना की राहगीरों ने सूचना 108 एंबुलेंस को दी. सूचना पर 108 एंबुलेंस ने दोनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.जहां चिकित्सकों ने तीर्थ सिंह को मृत घोषित कर दिया. हादसे में घायल एक अन्य युवक की हालत गम्भीर होने पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.