श्रीगंगानगर. कोटा में तैनात राजस्थान पुलिस के एक जवान विष्णु बिश्नोई की मौत हो गई. जिसका सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ उसके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया. सीओ ग्रामीण भंवरलाल ने बताया कि विष्णु बिश्नोई कोटा सिटी पुलिस लाइन में तैनात था और ड्यूटी के दौरान बीते एक मार्च को जख्मी अवस्था में चंबल पुलिया के पास मिला था. उसके बाद उसे इलाज के लिए जयपुर में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार रात को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ विष्णु बिश्नोई का अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर विधायक जगदीश जांगिड़ और थाना प्रभारी रघुवीर सिंह भी मौजूद रहे. वहीं, विधायक जगदीश जांगिड़ ने जवान के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. वे राज्य सरकार से दरख्वास्त करेंगे कि पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाए.
इसे भी पढ़ें - Last rites of BSF Jawan: बीएसएफ का जवान हुआ शहीद, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
पांच बहनों का इकलौता भाई था जवान - मृतक जवान विष्णु बिश्नोई पांच बहनों का इकलौता भाई था और एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. बताया गया कि विष्णु के पिता का पहले ही निधन हो गया था. उसके बाद उसकी मां ने कड़ी मेहनत कर सभी को पढ़ाया लिखाया. विष्णु की करीब तीन साल पहले ही पुलिस में नियुक्ति हुई थी. जैसे ही उसकी मौत की खबर मिली वैसे ही श्रीगंगानगर के सादुलशहर स्थित चमारखेड़ा गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार - जवान विष्णु बिश्नोई का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. पुलिस लाइन से आए जाप्ते ने जवान को सलामी दी. इस दौरान विधायक, सीओ व अन्य ग्रामीणों ने पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर जवान को अंतिम विदाई दी.