श्रीगंगानगर. विधानसभा चुनाव कमेटी मेंबर मंत्री सुखराम बिश्नोई ने शनिवार को सर्किट हाउस में कांग्रेस के दावेदारों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ऐसे व्यक्ति को टिकट देगी, जो सर्वे में सबसे ऊपर होगा. उन्होंने कहा कि चाहे कितना ही प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो, यदि वह सर्वे में पहले नंबर से नीचे आता है, तो भी उसे एक बार आराम करने के लिए कह दिया जाएगा.
मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि यह कदम पार्टी के हित में है. इसलिए सभी मिलकर कांग्रेस सरकार को रिपीट करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार एक बार फिर से रिपीट होने जा रही है. ऐसे में पार्टी जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट देगी. मंत्री ने कहा कि टिकट सिर्फ एक उम्मीदवार को मिलेगा और सभी को उसका साथ देना होगा. पार्टी की खिलाफत करने वाले की पार्टी में कोई जगह नहीं होगी. पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता को पार्टी सम्मान देगी.
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस ने विभिन्न स्तर पर सर्वे करवाए हैं और करवाए भी जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव के चलते जल्दी से जल्दी कांग्रेस अपने प्रत्याशी घोषित करना चाहती है. आवेदन ब्लॉक स्तर पर लिए जा चुके हैं. अब जिला स्तर पर विधानसभा चुनाव कमेटी मेंबर को यह नाम दिए जा रहे हैं.
आज सर्किट हाउस में मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कांग्रेस के दावेदारों से अकेले में और ग्रुप में भी मुलाकात की. कांग्रेस में टिकट के लिए अपने दावेदारी पेश करने आये उमीदवार अपने अपने समर्थको के साथ पहुंचे. आज सर्किट हाउस में सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़, श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, श्री करनपुर विधायक गुरमीत सिंह कुनर, जिलाअध्यक्ष अंकुर मिगलानी, नगर परिषद सभापति करुणा चांडक, जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा, जिला प्रभारी जिया उर रहमान सहित अनेक नेता मौजूद रहे.