ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने लगाया 'जय श्री राम' का नारा, भाजपा में शामिल होने की चर्चा

श्रीकरणपुर में अभी भाजपा का टिकट फाइनल नहीं हुआ है. 2018 में कांग्रेस से टिकट कटने से बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पृथीपाल सिंह संधु के भाजपा में शामिल होने और उन्हें टिकट दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. उन्होंने 'जय श्री राम' का नारा लगाकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज कर दी है.

Rajasthan assembly Election
पृथीपाल सिंह संधु ने लगाया जय श्री राम का नारा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2023, 7:36 AM IST

Updated : Oct 26, 2023, 11:11 AM IST

पृथीपाल सिंह संधु ने लगाया जय श्री राम का नारा

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). विधानसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में दलगत राजनीति हावी है. सियासत में कब कौन कहां चला जाए, ये कोई नहीं कह सकता. हाल ही में चुनावी मैदान में ऐसे उम्मीदवार भी उतारे गए हैं, जिनका राजनीतिक इतिहास किसी और पार्टी से शुरू हुआ था. जिले के श्रीकरणपुर सीट पर भी कुछ ऐसा ही देखा जा रहा है. 2018 के चुनाव में कांग्रेस से टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पृथीपाल सिंह संधु के भाजपा में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसकी बानगी तब दिखी जब उन्होंने खुद के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में 'जय श्री राम' का नारा लगाया. पार्टी के कई कार्यकर्ता इनको भाजपा में शामिल नहीं करने की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से भी गुहार लगा चुके हैं.

विधानसभा चुनाव नजदीक है और श्रीकरणपुर सीट पर सियासत का पारा चढ़ गया है. पिछली बार कांग्रेस से टिकट कटने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार पृथीपाल सिंह संधु ने श्रीकरणपुर में बुधवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान 'जय श्री राम' का नारा लगाया. इस नारे के कई मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक पंडित इसे भाजपा में शामिल होने का इशारा बता रहे हैं. सियासी गलियारों में इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

सतीश पूनिया के सामने हुआ था विरोध : पृथीपाल सिंह संधु कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे हैं और पिछले चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़े थे. इस बार पृथीपाल सिंह के भाजपा में शामिल होने और भाजपा का टिकट मिलने की चर्चाओं के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया के दौरे के दौरान भारी विरोध जताया था. पृथीपाल सिंह किसान आंदोलन में काफी सक्रिय रहे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसान आंदोलन के समय पृथीपाल सिंह ने भाजपा का खुला विरोध किया था. ऐसे में उन्हें भाजपा में शामिल नहीं किया जाना चाहिए.

पढ़ें : Rajasthan assembly Election 2023: श्रीगंगानगर में बीजेपी से टिकट कटने से नाराजगी, विनीता आहूजा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

लगाया जय श्री राम का नारा : पृथीपाल सिंह संधु ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान कहा कि चुनाव अगले महीने होने हैं और वे अपने एजेंडे के साथ चुनाव में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि इलाके में फैले नशे को रोकना, डार्क जोन में बैठे जिले के कर्मचारियों को वापस जिले में लाना, किसानों के लिए सिंचाई का पूरा पानी लाना, फिरोजपुर फीडर की लाइनिंग का निर्माण पूरा कराना आदि उनके प्रमुख एजेंडे हैं. इस दौरान उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाते हुए कहा कि जो टिकट बाकी है वो भी जल्द ही आएंगे. बता दें कि श्रीकरणपुर में कांग्रेस का टिकट घोषित हो चुका है, लेकिन भाजपा ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. ऐसे में इस नारे को भाजपा के टिकट के साथ जोड़कर भी देखा जा रहा है.

पृथीपाल सिंह संधु ने लगाया जय श्री राम का नारा

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). विधानसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में दलगत राजनीति हावी है. सियासत में कब कौन कहां चला जाए, ये कोई नहीं कह सकता. हाल ही में चुनावी मैदान में ऐसे उम्मीदवार भी उतारे गए हैं, जिनका राजनीतिक इतिहास किसी और पार्टी से शुरू हुआ था. जिले के श्रीकरणपुर सीट पर भी कुछ ऐसा ही देखा जा रहा है. 2018 के चुनाव में कांग्रेस से टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पृथीपाल सिंह संधु के भाजपा में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसकी बानगी तब दिखी जब उन्होंने खुद के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में 'जय श्री राम' का नारा लगाया. पार्टी के कई कार्यकर्ता इनको भाजपा में शामिल नहीं करने की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से भी गुहार लगा चुके हैं.

विधानसभा चुनाव नजदीक है और श्रीकरणपुर सीट पर सियासत का पारा चढ़ गया है. पिछली बार कांग्रेस से टिकट कटने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार पृथीपाल सिंह संधु ने श्रीकरणपुर में बुधवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान 'जय श्री राम' का नारा लगाया. इस नारे के कई मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक पंडित इसे भाजपा में शामिल होने का इशारा बता रहे हैं. सियासी गलियारों में इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

सतीश पूनिया के सामने हुआ था विरोध : पृथीपाल सिंह संधु कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे हैं और पिछले चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़े थे. इस बार पृथीपाल सिंह के भाजपा में शामिल होने और भाजपा का टिकट मिलने की चर्चाओं के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया के दौरे के दौरान भारी विरोध जताया था. पृथीपाल सिंह किसान आंदोलन में काफी सक्रिय रहे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसान आंदोलन के समय पृथीपाल सिंह ने भाजपा का खुला विरोध किया था. ऐसे में उन्हें भाजपा में शामिल नहीं किया जाना चाहिए.

पढ़ें : Rajasthan assembly Election 2023: श्रीगंगानगर में बीजेपी से टिकट कटने से नाराजगी, विनीता आहूजा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

लगाया जय श्री राम का नारा : पृथीपाल सिंह संधु ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान कहा कि चुनाव अगले महीने होने हैं और वे अपने एजेंडे के साथ चुनाव में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि इलाके में फैले नशे को रोकना, डार्क जोन में बैठे जिले के कर्मचारियों को वापस जिले में लाना, किसानों के लिए सिंचाई का पूरा पानी लाना, फिरोजपुर फीडर की लाइनिंग का निर्माण पूरा कराना आदि उनके प्रमुख एजेंडे हैं. इस दौरान उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाते हुए कहा कि जो टिकट बाकी है वो भी जल्द ही आएंगे. बता दें कि श्रीकरणपुर में कांग्रेस का टिकट घोषित हो चुका है, लेकिन भाजपा ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. ऐसे में इस नारे को भाजपा के टिकट के साथ जोड़कर भी देखा जा रहा है.

Last Updated : Oct 26, 2023, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.