सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर सूरतगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन समेत लूणकरणसर से सूरतगढ़ तक विंडो ट्रेलिंग का निरीक्षण किया.
वहीं इस दौरान उन्होंने विद्युतीकरण प्रणाली से चलाई जाने वाली ट्रेन के बारे में अधिकारियों से विचार विर्मश किया. महाप्रबंधक के दौरे के दौरान महाजन राजियासर और सूरतगढ़ में रेल संबंधी विभिन्न समस्याओं को लेकर आम लोगों ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा.
राजियासर के ग्रामीणों ने लंबी दूरी की रेलगाड़ियों जम्मूतवी, बाड़मेर कालका, दिल्ली सरायरोहिल का राजियासर स्टेशन पर ठहराव करने के लिए ज्ञापन दिया. इसी तरह सूरतगढ़ में फुट ओवर ब्रिज बनवाने पार्किंग और लिफ्ट लगवाने की मांग भी की. महाप्रबंधक ने फुट ओवरब्रिज अगले 3 माह में बनवाने का आश्वासन दिया.
इसके अलावा महाप्रबंधक ने लिफ्ट के लिए 25 हजार यात्री हर रोज होने की बात कहकर लिफ्ट की बात टाल दी. महाप्रबंधक करीब 1 घंटे तक सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर रुके, उसके बाद में वह श्रीगंगानगर के लिए रवाना हो गए. महाप्रबंधक के दौरे के दौरान रेल संघर्ष समिति ने भी उनको विभिन्न मांगो को लेकर कामरेड लक्ष्मण शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया.