श्रीगंगानगर. जिले के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में मंगलवार को लूटपाट का मामला सामने आया है. जहां इलाके के बिश्नोई मंदिर के पीछे बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक से साढ़े 15 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया.
पीड़ित युवक गौरव कुमार शराब ठेके के कलेक्शन के साढ़े 15 लाख रुपए बैंक में जमा कराने जा रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी आंख में मिर्च डालकर बैग में रखे साढ़े 15 लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए.
पढ़ें: HC ने कर्मचारी को नियमित नहीं करने और सिर्फ 2400 रुपये वेतन दिए जाने पर अधिकारियों से मांगा जवाब
वहीं इलाके में हुई लूट की वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है. जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस इलाके में आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बाइक सवार दो युवकों को स्पॉट किया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाकाबंदी कर तलाश शुरू कर दी गई है.