श्रीगंगानगर. जिले के रायसिंहनगर में करीब आधा दर्जन वार्डों में लगातार चल रही पेयजल समस्या को लेकर आज आक्रोशित वार्ड वासियों ने वार्ड पार्षदों के नेतृत्व में जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर धरना दिया. वार्ड वासी खाली मटके लेकर भी जलदाय विभाग के कार्यालय में पहुंच गए जहां पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन किया.
उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में सुचारू रूप से पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है. साथ ही कई वार्डों में जो पानी पहुंच रहा. वह गंदा व बदबूदार है. लगातार शहर में अवैध कनेक्शनों के चलते कई कॉलोनियों में पानी नहीं पहुंच रहा है. इसको लेकर जलदाय विभाग के अधिकारी आए दिन लीपापोती करते नजर आ रहे हैं, लेकिन वार्ड वासियों का आक्रोश सड़कों पर उतर आया है. विरोध की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. तहसीलदार अमर सिंह मौके पर पहुंचे व पुलिस जाप्ता भी पहुंचा.
पढ़ें: अब रोडवेज के वाहनों में 14 और नई श्रेणियों के दिव्यांगजन करेंगे फ्री यात्रा
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सतीश अरोड़ा को जमकर खरी-खोटी सुनाई गई. मौके पर पहुंचे वार्ड पार्षद बंसीलाल ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता में आगामी 5 मई को बैठक तय की गई है. बैठक में वार्डों में पेयजल आपूर्ति को लेकर बातचीत की जाएगी तथा धरने के बाद पानी की सप्लाई भी नियमित शुरू हो जाएगी.
मौके पर पार्षद सरवन पारीक कांग्रेसी नेता संत लाल मेघवाल वह अन्य लोग भी उपस्थित रहे. जलदाय विभाग अधिकारियों की मिलीभगत से कई अवैध कॉलोनियां तक पेयजल कनेक्शन पहुंच चुके हैं लेकिन पानी का बिल भरने के बाद भी उन्हें सुचारू रूप से पानी नहीं मिलता है. अधिकारी अवैध कनेक्शन कराने से भी कभी परहेज नहीं करते हैं जिनका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है. जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि गऊशाल ब्लाक वार्ड नः 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 में पिछले तीन दिन से पेयजल सप्लाई नहीं हुई है.