सादुलशहर (श्रीगंगानगर). कस्बे में लॉकडाउन को लेकर पुलिस सख्त हो गई है और पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर अब पुलिस ने आसमानी पहरा लगाया हुआ है. सादुलशहर में पुलिस ड्रोन से शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है.
सीओ ग्रामीण ताराराम ने बताया कि कहीं भीड़भाड़ या पांच से ज्यादा लोग दिखाई दिए और लॉकडाउन में लगी धारा 144 की अवहेलना करते पाए गए, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कारवाई जाएगी. शहर के साथ-साथ राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर भी ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है, ताकि कच्चे रास्तों से कोई भी सीमा में प्रवेश नहीं कर सके और ना की कोई व्यक्ति बाहर जा सके.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के निर्देश पर 60 वरिष्ठ पत्रकारों के लिए सम्मान राशि स्वीकृत
हालांकि, अब सादुलशहर में ड्रोन कैमरे लगाने के बाद अब अपने घरों की छतों पर भी खड़े हुए दिखाई नहीं देते. सादुलशहर का हर व्यक्ति लॉकडाउन को सफल बनाने में लगा हुआ है ताकि कोरोना वायरस से आजादी की जंग हम जीत जाए.