श्रीगंगानगर. जिले में होली पर्व के दूसरे दिन बुधवार को पुलिस की होली मनाई गई. इस अवसर पर जिला पुलिस रंगों से खूब लाल-पीली हुई. रंगों की मस्ती और गीतों की धुनों पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी जमकर नाचे. जिला पुलिस की ओर से पुलिस लाइन में होली पर्व धूमधाम और उल्लास से मनाया गया.
होली पर्व के मद्देनजर मंगलवार को जिला पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद रही. इसलिए दूसरे दिन बुधवार को जिला पुलिस ने रंगों के इस त्यौहार का जमकर आनंद उठाया. पुलिस लाइन में आयोजित होली कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा सहित कई अधिकारियों ने शिरकत की. अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दूसरे को रंग लगाते हुए होली की मुबारकबाद दी.
पढ़ें- कोड़ामार होलीः भाभी के कोड़ों की मार, देवर के रंगों की बौछार
डीजे पर बजते होली गीतों पर पुलिसकर्मियों ने मस्ती की. इसी तरह जिले के विभिन्न पुलिस थानों में भी पुलिसकर्मियों ने आयोजित कार्यक्रमों में होली पर्व मनाया. पुलिस की होली हर साल सामान्य होली से अगले दिन मनाई जाती है. पुलिस की होली में जिले भर के पुलिस अधिकारियों सहित दुसरे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, जो होली पर्व पर ड्यूटी होने के चलते रंगों का त्योहार होली का आनंद नहीं ले पाते हैं.
श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन में पुलिस होली में जिला पुलिस अधीक्षक के अलावा शहर के सभी थानों के थाना अधिकारियों सहित तमाम पुलिसकर्मियों ने रंग गुलाल उड़ाकर जमकर मस्ती की. कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए, जिन्होने पुलिसकर्मियों को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.