श्रीगंगानगर. राजस्थान में सोशल मीडिया के जरिए ठगी की वारदात के रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इसी क्रम में श्रीगंगानगर में भी नौकरी दिलाने और सेक्स वर्कर उपलब्ध कराने का झांसा देने वाले तीन युवकों को जिला विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम भीमसेन, पवन सेन और जगदीश सिंधी है.
इस प्रकरण में अब तक कुल 15 युवकों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरोह सोशल मीडिया पर लोगों को ठगने का काम करता था. पवन सेन और भीमसेन गिरोह के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. आरोपी फर्जी सिम कार्ड पर व्हाट्सअप अकाउंट और अन्य सोशल मीडिया के जरिए चैटिंग कर लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते हैं. ये लोगों को बातों में फंसाकर व्यक्ति से फर्जी पेटीएम अकाउंट में राशि डलवा कर ठगी करते हैं. पुलिस ने पिछले सप्ताह 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद जांच में कुछ और नाम सामने आने के बाद पांच और लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़ में बेखौफ बदमाश, महिला से छिना पर्स और मोबाइल
कुल 5 लोग रिमांड पर
जिला विशेष टीम ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से सेक्स वर्कर उपलब्ध करवाने और नौकरी का झांसा देने और ब्लैकमेलिंग कर लोगों को ठगने वाले इस गिरोह के दो मुख्य सदस्यों सहित तीन लोगों को 2 दिन के रिमांड पर लिया है. जिला विशेष टीम ने श्रीविजय नगर थाना क्षेत्र के जगदीश कुमार सिंधी, जेतसर थाने के गांव गोविंदसर भीमसेन और पवन सेन को इस रैकेट में आरोपी पाए जाने पर गिरफ्तार किया है. अब तक के अनुसंधान में सामने आया है कि गिरोह के सदस्य बड़े खिलाड़ी हैं, जो काफी समय से ठगी में लिप्त हैं.
दुकानदार के जरिए लेते थे पैसे
आरोपियों ने काफी लोगों के साथ ठगी की है. ठग गिरोह ठगी की रकम को अपने पर्सनल अकाउंट में ट्रांसफर करने पर पकड़े जाने का डर रहता था. इसलिए यह गिरोह ठगी की रकम को किसी दुकानदार के मार्फत से कमीशन देकर कैश करवाते थे. कमीशन के लालच में रुपए कैश करने वाले दुकानदार जगदीश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी विजयनगर में मोबाइल की दुकान चलाता है.
यह भी पढ़ें. जयपुर : मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने की शिकायत पर छापा, 1 क्विंटल नकली देसी घी जब्त
इस गिरोह के कई सदस्य उसके पास मोबाइल खरीदने आते थे. 2019 में गिरोह के एक सदस्य ने आरोपी जगदीश कुमार को पेटीएम अकाउंट की पेमेंट केश करने के बदले कमीशन का लालच दिया तो आरोपी ने हामी भरी. उसके बाद गिरोह के सदस्यों ने आरोपी जगदीश को कमीशन देकर फर्जी पेटीएम में प्राप्त रकम को कैश करवाना शुरू कर दिया.
आरोपी जगदीश कुमार के पेटीएम अकाउंट की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री पुलिस ने खंगाली है. पुलिस ने पेटीएम अकाउंट की डिटेल मांगी है. जांच में साइबर ठगी के धंधे में लिप्त कई अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं. इनकी जानकारी जुटाकर गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.