श्रीगंगानगर. जिले के बींझबायला में बिजली की अघोषित कटौती और कम वॉल्टेज से परेशान युवाओं ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया. लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. जिस पर नायब तहसीलदार ने बिजली विभाग के जेईएन से बात करके उनकी समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.
बता दें कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ग्राम पंचायत बींझबायला और मंडी क्षेत्र में इस भीषण गर्मी के दिनों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. वहीं वॉल्टेज कम होने की वजह से बिजली के उपकरण खराब हो रहे है. पूरे क्षेत्र में ट्रांसफार्मरों का पॉवर बिजली कनेक्शनों के अनुपात में बहुत कम है. जिसके कारण रोजाना बिजली सप्लाई में दिक्कतें आ रही है. वहीं लोगों को इस भयंकर गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है.
पढ़ेंः पायलट खेमे के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के घर के बाहर नोटिस चस्पा
जिसके चलते प्रदर्शनकारियों ने चक 39 एलएनपी में दो नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है. आज सभी लोगों ने इकट्ठा होकर नायब तहसीलदार के समक्ष ज्ञापन सौंपा. जिस पर नायब तहसीलदार ने बिजली विभाग के जेईएन से बात कर लोगों को अघोषित बिजली कटौती व ट्रांसफार्मर लगवाने की समस्या का समाधान जल्द करवाने का आश्वासन दिया. लोगों ने कहा है कि दो दिन में उनकी समस्या का निवारण नहीं किया गया तो सभी ने धरने पर बैठने की चेतावनी दी है.