श्रीगंगानगर. ईटीवी भारत की मुहिम हरा-भरा राजस्थान, वृक्ष है तो हम हैं की मुहिम के तहत अब आमजन के साथ-साथ सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी पौधारोपण के लिए आगे आने लगे हैं. ईटीवी भारत की ओर से शुरू किया गया पौधारोपण अभियान का असर श्रीगंगानगर में दिखाई दे रहा है.
राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन ने अनोखी मुहिम शुरू करते हुए जिला अस्पताल में पौधारोपण अभियान की शुरुआत की है. जिला अस्पताल पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह चौहान, पूर्व पीएमओ डॉ. केस कामरा, डॉ. केके जाखड़ और नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में नर्सिंगकर्मी पौधारोपण मुहिम से जुड़कर पौधारोपण करने का संकल्प लिया है.
इस मौके पर एसोसिएशन ने ईटीवी भारत की मुहिम की तारीफ करते हुए कहा कि पौधारोपण मानव जीवन के लिए अत्यंत जरूरी है. कोरोना संकट के दौरान ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए ताकि ऑक्सीजन की कमी ना रहे.
पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह चौहान ने कहा कि ईटीवी भारत ने जो हरा भरा राजस्थान वृक्ष है तो हम हैं की मुहिम शुरू की है उसके तहत पौधारोपण कार्यक्रम लगातार जारी रहना चाहिए. जिससे जिला अस्पताल में हरियाली और ऑक्सीजन की कमी ना आए.
पढ़ेंः मेघ मेहरबान : सावन के पहले सोमवार को राजधानी हुई तर...1 घंटे की बारिश में कई इलाकों में जलजमाव
डॉक्टर केस कामरा ने बताया कि पौधारोपण मनुष्य जीवन के लिए बहुत जरूरी है. हरित राजस्थान के तहत पौधारोपण में ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़कर जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है जो कि आने वाले दिनों में राजस्थान को हरा-भरा करने में योगदान देगा.