श्रीगंगानगर. राजस्थान के सीमावर्ती इलाके में पाकिस्तान की ओर से क्रॉस बॉर्डर फायरिंग की गई है. जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की हैं. वहीं देर शाम रात 7 बजे के बाद सीमा पार से एक और नापाक हरकत सामने आई है. भारतीय सीमा पाकिस्तान के दो ड्रोन देखे गए हैं.
सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तान की लगातार तीसरे दिन नापाक हरकत हरकत सामने आई है. पाकिस्तान ने रविवार को रात 7 बजे के बाद से ही अपनी नापाक हरकत को अंजाम देते हुए भारतीय सीमा में दो ड्रोन भेजें है. साथ ही ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान की तरफ से क्रॉस फायरिंग शुरू कर दी गई. पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में गांव 3 B में वरियाम सिंह के घर बम गिरा है. जिसके चलते मकान की छत टूट गई है. हलांकि घटना के दौरान जान माल की हानि नहीं हुई है.
इसके बाद गांव के गुरुद्वारे में बुनियादी करवा कर गांव के अंदर ब्लैक आउट करवा दिया गया. पाकिस्तान बॉर्डर के आसपास लगे कई गांव में ड्रोन भेजकर इस प्रकार की वारदात को अंजाम देने में लगातार जुटा हुआ है. वहीं भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की नापाक हरकत को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.